22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू कश्मीरः रजौरी की बेटी ने रचा इतिहास, AIIMS परीक्षा की पास, कई चुनौतियों का किया सामना

राजौरी:इरमीम शमीम जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले की पहली गुर्जर महिला बन गई हैं जिन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा पास की है. ये परीक्षा उन्होंने जून महीने में पास की है. बता दें, उनके लिए ये परीक्षा पास करना इतना आसान नहीं था. इसके लिए उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना […]

राजौरी:इरमीम शमीम जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले की पहली गुर्जर महिला बन गई हैं जिन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा पास की है. ये परीक्षा उन्होंने जून महीने में पास की है.

बता दें, उनके लिए ये परीक्षा पास करना इतना आसान नहीं था. इसके लिए उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था. सीमावर्ती जिले के धनोर गांव के रहने वाले शमीम ने सभी विपरीत परिस्थितियों को हराकर प्रीमियर इंस्टीट्यूट में प्रवेश करने के लिए कड़ी मेहनत की.उसे स्कूल जाने के लिए हर दिन 10 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करनी पड़ती थी क्योंकि गांव के पास कोई अच्छा स्कूल नहीं था.
पिछड़े समुदाय से ताल्लुक रखने वाले और आर्थिक संकट से जूझ रहे शमीम ने अपने रास्ते पर आने वाली सभी चुनौतियों का सामना किया. इरमीम शमीम ने एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा पहले ही प्रयास में पास की है. जम्मू- कश्मीर के हालात अच्छे नहीं चल रहे हैं. बावजूद इसके उन्होंने अपनी पढ़ाई पर फोकस रखा.
उन्हें इस परीक्षा के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. इरमीम ने कहा कि सभी के जीवन में कुछ न कुछ दिक्कतें होती हैं. लेकिन हम सभी को उन दिक्कतों से लड़ना चाहिए. जिसके बाद सफलता निश्चित रूप से आपके पास आएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें