7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर की कोमोलिका बनी कैडेट विश्व आर्चरी चैंपियन

जमशेदपुर : भारतीय तीरंदाज कोमोलिका बारी ने रविवार को स्पेन में विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप के रिकर्व कैडेट बालिका वर्ग के एकतरफा फाइनल में जापान की उच्च रैंकिंग वाली सोनोदा वाका को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया. जमशेदपुर की टाटा तीरंदाजी अकादमी की 17 साल की खिलाड़ी कोमालिका अंडर-18 वर्ग में विश्व चैंपियन बनने वाली […]

जमशेदपुर : भारतीय तीरंदाज कोमोलिका बारी ने रविवार को स्पेन में विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप के रिकर्व कैडेट बालिका वर्ग के एकतरफा फाइनल में जापान की उच्च रैंकिंग वाली सोनोदा वाका को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया. जमशेदपुर की टाटा तीरंदाजी अकादमी की 17 साल की खिलाड़ी कोमालिका अंडर-18 वर्ग में विश्व चैंपियन बनने वाली भारत की दूसरी तीरंदाज बनी.
उनसे पहले दीपिका कुमारी को 2009 में यह खिताब मिला था. कोमोलिका ने सेमीफाइनल मुकाबले में भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया था. विश्व तीरंदाजी से निलंबन लागू होने से पहले भारत ने अपनी आखिरी प्रतियोगिता में दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक के साथ अभियान का समापन किया.
इस महीने की शुरुआत में विश्व तीरंदाजी संस्था ने भारत को निलंबित करने का फैसला किया था. जिसके हटने तक अब कोई भी भारतीय तीरंदाज देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर पायेगा. भारतीय तीरंदाजों ने इससे पहले शनिवार को मिश्रित जूनियर युगल स्पर्धा में स्वर्ण और शुक्रवार को जूनियर पुरुष टीम स्पर्धा में कांस्य जीता था.
कोमोलिका से पहले दीपिका व पलटन ने किया था कमाल
कैडेट वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप जूनियर स्तर पर सबसे बड़ा टूर्नामेंट है. इस टूर्नामेंट में अभी तक तीन भारतीय ने स्वर्ण पदक हासिल किया है. इसमें तीनों ही भारतीय झारखंड के हैं. कोमोलिका से पहले दीपिका कुमारी (2009) और सरायकेला के पलटन हांसदा (2006) ने चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है.
मैं काफी खुश हूं. कोच के कारण ही खिताब जीत पायी हूं. मैं फाइनल में थोड़ी नर्वस थी, लेकिन हर तीर शूट करने से पहले मैं लंबी, लंबी सांसें लेकर अपने आप को एकाग्र करने की कोशिश कर रही थी.
-कोमोलिका बारी, आर्चर, भारत
हर हिंदुस्तानी का सिर गर्व से ऊंचा कर दियाः रघुवर दास
नई दिल्ली/रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पीवी सिंधु को बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में महिला सिंगल्स का गोल्ड मेडल जीतने पर बहुत बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश को आप पर गर्व है. नई पीढ़ी को यूं ही प्रेरित करते रहिए. आपने हर हिंदुस्तानी का िसर गर्व से ऊंचा कर दिया है.
सिंधु ने अवार्ड अपनी मां को डेडिकेट किया, उन्होंने ऐसा कर समस्त भारतवासियों का दिल जीत लिया है. वहीं मुख्यमंत्री कोमोलिका बारी को स्पेन में आयोजित तीरंदाजी का महिला एकल कैडेट रिकर्व वर्ग का स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की बेटियां देश-दुनिया में झारखंड का नाम रौशन कर रही हैं. उन्होंने कहा, शाबाश बिटिया!!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें