झरिया : रविवार को अपराह्न में हुई मूसलधार बारिश के कारण झरिया धर्मशाला रोड में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. नाला का गंदा पानी से सड़क पूरी तरह से डूब गयी. जल जमाव होने पर पता नहीं चल रहा था कि कहां सड़क कहां है और नाला कहां.
झरिया धर्मशाला रोड में बाइक सवार नाला में घुसा
झरिया : रविवार को अपराह्न में हुई मूसलधार बारिश के कारण झरिया धर्मशाला रोड में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. नाला का गंदा पानी से सड़क पूरी तरह से डूब गयी. जल जमाव होने पर पता नहीं चल रहा था कि कहां सड़क कहां है और नाला कहां. बारिश कारण कुछ देर के लिए […]
बारिश कारण कुछ देर के लिए आवागमन ठप हो गया. इसी दौरान बाइक पर सवार दो लोग बाइक समेत नाला में घुस गये. आसपास के लोगों ने दोनों को निकाला. उनको निकालने में एक राहगीर भी नाला में गिर गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि धर्मशाला रोड का नाला जाम रहने के कारण बरसात में काफी परेशानी होती है.
मां अंबे मंदिर के समीप नाला का पानी तालाब का रूप ले लेता. तेज बारिश होने पर आस पास के कई घरों व दुकानों में नाला का गंदा पानी घुस जाता है. लेकिन यह नगर निगम को दिखाई नहीं देता. नाला की नियमित सफाई भी नहीं होने व झरिया चार नंबर के पास नाला संकरी होने से यह स्थिति उत्पन्न होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement