11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिजनों को नहीं मिला मुआवजा श्राद्धकर्म के लिए मांग रहे हैं चंदा

जमशेदपुर : सिदगोड़ा के बागुनहातु रोड नंबर 17 बिहारी बस्ती में मारपीट में घायल प्रत्येश साहू की मृत्यु के बाद परिजन उसके श्राद्धकर्म के लिए चंदा मांग रहे हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. प्रत्येश के बड़े भाई दिनेश साहू ने बताया कि शनिवार को शव के साथ जब प्रदर्शन कर मुआवजे की […]

जमशेदपुर : सिदगोड़ा के बागुनहातु रोड नंबर 17 बिहारी बस्ती में मारपीट में घायल प्रत्येश साहू की मृत्यु के बाद परिजन उसके श्राद्धकर्म के लिए चंदा मांग रहे हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है.

प्रत्येश के बड़े भाई दिनेश साहू ने बताया कि शनिवार को शव के साथ जब प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग की गयी थी, तो पुलिस ने दाह संस्कार के बाद दिलवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन उन लोगों को मुआवजा नहीं मिला. परिवार के पास श्राद्धकर्म करने के लिए भी पैसे नहीं हैं.
मृतक के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने लाश का यह बोल कर उठवा दिया और दाह संस्कार करने का सुझाव दिया था कि ऐसा करने के बाद ही मुआवजा मिलेगा, लेकिन उन्हें अंतिम संस्कार तक के लिए भी आर्थिक सहयोग नहीं किया गया. इधर, सिदगोड़ा पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक घटना के बाद से ही शहर से बाहर है.
वह कन्वाई चालक है और चेसिस लेकर बाहर गया है. पुलिस उसके आने का इंतजार कर रही है. उसके नहीं आने पर उसकी गिरफ्तारी की कार्रवाई की जायेगी. इधर, पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से आरोपी युवक बिट्टू डे की मां और बहन को थाने में रखा है. मालूम हो कि 12 अगस्त को बिहारी बस्ती के शिव मंदिर में भोग खाने के दौरान बिट्टू ने प्रत्येश पर पीछे से हमला कर उसकी पिटाई कर दी थी.
इसके बाद घायल प्रत्येश की 23 अगस्त को इलाज के दौरान एमजीएम अस्पताल में मौत हो गयी थी. 24 अगस्त को परिजन ने शव के साथ बस्ती में आरोपी बिट्टे के घर के सामने शव रख हंगामा किया था. इस डर से बिट्टू के परिवार वालों ने खुद को घर के अंदर बंद कर लिया था. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल कर थाना ले गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें