15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

250 से अधिक बीएसएफ जवानों ने देखी ‘बाटला हाउस’

सिलीगुड़ी : समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाली रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन ने सीमा की रक्षा में समर्पित बीएसएफ जवानों के प्रति अपने फर्ज को अनोखे तरीके से अंजाम दिया. रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन तथा प्रभात खबर के सहयोग से रविवार को सिलीगुड़ी संलग्न दागापुर स्थित एक सिनेमा […]

सिलीगुड़ी : समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाली रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन ने सीमा की रक्षा में समर्पित बीएसएफ जवानों के प्रति अपने फर्ज को अनोखे तरीके से अंजाम दिया. रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन तथा प्रभात खबर के सहयोग से रविवार को सिलीगुड़ी संलग्न दागापुर स्थित एक सिनेमा हॉल में बीएसएफ की 51वीं बटालियन के 250 से भी अधिक जवानों को हाल ही में रिलीज बाटला हाउस फिल्म दिखायी गयी. रोटरी क्लब के इस सराहनीय कार्यक्रमों का हिस्सा बनकर बीएसएफ जवानों व अधिकारियों ने भी क्लब के प्रति हार्दिक आभार जताया.

राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस दौरान बीएसएफ की ओर से रोटरी क्लब को मोमेंटो दिया गया. फिल्म के साथ बीएसएफ जवानों के लिए खान-पान की भी व्यवस्था की गई थी. कार्यक्रम के अंत में उपहार भी भेंट किये गये. बीएसएफ जवानों ने फिल्म का खूब आनंद लिया.
ऐसे कार्यक्रमों में आमलोगों से जुड़ने का मिलता है मौका : आइजी
इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए बीएसएफ के आइजी अजमल सिंह कठात ने रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन व प्रभात खबर की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेकर उन्हें भी आम लोगों के साथ जुड़ने, उनके सुख-दुख में खड़े होने का मौका मिलेगा. श्री कठात ने कहा कि समाजसेवा के साथ रोटरी क्लब सीमा प्रहरियों की भी भावना का ख्याल रखते हैं.
बॉर्डर पर लगातार ड्यूटी करने के बाद समय निकालकर ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होने से जवानों का उत्साह बढ़ता है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में देश हित के लिए बीएसएफ भी समाजसेवी संगठनों के साथ मिलकर काम करेगी.
इस मौके पर बीएसएफ के एक जवान अवधेश कुमार ने बताया कि इस फिल्म को देखने के लिए वे भी काफी उत्साहित थे. उन्होंने कहा कि देश के लोग चैन की नींद सो सके, इसके लिए वे दिन-रात बॉर्डर पर पहरेदारी करते हैं. खुद के लिए भी उन्हें कम समय मिल पाता है. लेकिन रोटरी क्लब और प्रभात खबर की इस पहल से वे काफी खुश हैं.
देश की सुरक्षा में बीएसएफ का अहम योगदान : विकास डुंगरवाल
रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन के अध्यक्ष विकास डुंगरवाल ने बताया कि पंद्रह दिन पहले वे बैठक कर रहे थे. उसी दौरान उनके मन में ये विचार आया. उन्होंने कहा कि गत रविवार को एसएसबी जवानों को ये फिल्म दिखायी गयी थी. देश की सुरक्षा में बीएसएफ का बहुत बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि जवानों के लिए हम आम नागरिकों का भी कुछ फर्ज बनता है.
क्लब के सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि जब उनके मन में ख्याल आया तो उन लोगों ने बीएसएफ के पास दो फिल्मों को दिखाने का प्रस्ताव रखा. जहां सभी ने बाटला हाउस फिल्म को देखने की इच्छा जाहिर की. उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवानों के पास अपने लिए 24 घंटा में से केवल 4 घंटा समय मिल पाता है.
वे अपने परिवारों से भी दूर रहते हैं. उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर को क्लब की ओर से एक साइकिल रैली का आयोजन किया जायेगा. जिसमें बीएसएफ के आईजी ने भी अपने 150 जवानों के साथ कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति जताई है.
फिल्म स्क्रीनिंग कार्यक्रम के मुख्य प्रस्तुतकर्ता अमित राठी ने बताया कि कोई भी कार्यक्रम समाज सुधार के लिए होता है. इसके अलावे रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी आये दिन समाज सेवा से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम को करती रहती है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में उनके मन में ऐसे अन्य कई सेवामूलक कार्यक्रमों को करने की योजना है.
रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन की शुरुआत आज से 6 महीने पहले हुई थी. कम समय में क्लब ने सेवामूलक कार्यों के माध्यम से काफी सफलता हासिल की है. पिछले दिनों क्लब की ओर से सिलीगुड़ी के अनाथ आश्राम के बच्चों को लेकर आशा की उड़ान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
जहां बच्चों को हवाई जहाज से कोलकाता की सैर कराई गई. जिसके बाद दुर्गा पूजा में भी अनाथ बच्चों को को लेकर पूजा परिक्रमा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गत रविवार को क्लब की ओर से माटीगाड़ा स्थित सिटी सेंटर के आइनॉक्स थियेटर में एसएसबी जवानों के लिए फिल्म की स्क्रिनिंग की गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें