13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिख समुदाय का जत्था पटना पहुंचा

अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन में शामिल होगा जत्था हंटरगंज : गुरुनानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश उत्सव के मौके पर दो अगस्त को होनेवाले अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए सिख समुदाय के लोग पटना पहुंचे. वे राजगीर होते हुए पटना पहुंचे. गुरुनानक जी महाराज की जन्मस्थली पाकिस्तान के लाहौर से भी सिख […]

अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन में शामिल होगा जत्था

हंटरगंज : गुरुनानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश उत्सव के मौके पर दो अगस्त को होनेवाले अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए सिख समुदाय के लोग पटना पहुंचे. वे राजगीर होते हुए पटना पहुंचे. गुरुनानक जी महाराज की जन्मस्थली पाकिस्तान के लाहौर से भी सिख समुदाय के लोग शामिल हुए.
प्रबंधन कमेटी के सरदार ज्ञान सिंह ने बताया कि लाहौर से सिख समुदाय के लोग दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, कानपुर, चंडीगढ़, इलाहाबाद, बनारस आदि शहरों का भ्रमण करते हुए शनिवार को पटना पहुंचे. इधर, हंटरगंज में अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन व उनका वस्त्र देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. 12 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन पूरे विश्व में गुरुनानक देव जी महाराज का प्रकाश उत्सव मनाया जायेगा. प्रबंधन कमेटी के सरदार प्रताप सिंह, सत्यपाल सिंह, शमशेर सिंह, दिलीप सिंह, तखत सिंह, रिंकू सिंह, परमेश्वर सिंह, बंटी कुमार शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें