10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्ट-2 नामांकन के लिए 9,737 छात्र छात्राओं ने किया ऑनलाइन अप्लाइ

मुंगेर : मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2018-21 स्नातक पार्ट-2 में नामांकन के लिये यूएमआईएस सिस्टम से लिये गये ऑनलाइन आवेदन में विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित आखिरी तिथि तक कुल 9,737 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया. जबकि विश्वविद्यालय के 30 अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों में सत्र 2018-21 में कुल 15,611 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. विदित हो कि एमयू सभी […]

मुंगेर : मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2018-21 स्नातक पार्ट-2 में नामांकन के लिये यूएमआईएस सिस्टम से लिये गये ऑनलाइन आवेदन में विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित आखिरी तिथि तक कुल 9,737 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया. जबकि विश्वविद्यालय के 30 अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों में सत्र 2018-21 में कुल 15,611 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं.

विदित हो कि एमयू सभी 30 अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों में चल रहे शैक्षणिक सत्र को पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी बनाने के लिये यूएमआईएस सिस्टम से ऑनलाइन नामांकन ले रहा है.
जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा नामांकन के लिये आवेदन करने के बाद एक यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जा रहा है. जिससे विश्वविद्यालय के कॉलेजों में नामांकित छात्र-छात्राएं अपने पूरे शैक्षणिक सत्र सहित कॉलेज की सभी जानकारी घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.
विश्वविद्यालय द्वारा सबसे पहले इस वर्ष सत्र 2019-22 स्नातक पार्ट-1 में नामांकन के लिये ऑनलाइन आवेदन लिया गया. जिसमें कुल 36 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय के विभिन्न अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों में नामांकन कराया.
स्नातक पार्ट वन में नामांकन लेने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा पिछले वर्ष स्नातक पार्ट में ऑफलाइन प्रक्रिया से नामांकित 15,611 छात्र-छात्राओं के सभी जानकारियों को ऑनलाइन करने के लिये 16 अगस्त से 19 अगस्त तक स्नातक पार्ट-2 में नामांकन के लिये ऑनलाइन आवेदन लिया गया.
जिसमें 19 अगस्त तक कुल 8,140 छात्र-छात्राओं द्वारा आवेदन किया गया. जिसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा आवेदन करने की तिथि को बढ़ाकर 22 अगस्त तक कर दिया गया. जिसमें आखिरी दिन तक कुल 9,737 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है.
कहते हैं नोडल पदाधिकारी
नोडल पदाधिकारी डॉ अमर कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा अपने सभी छात्र-छात्राओं के पूरे शैक्षणिक सत्र को पारदर्शितापूर्ण एवं सुलभ बनाने के लिये ऑनलाइन किया जा रहा है. जिसे लेकर विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक पार्ट-2 में नामांकन के लिये पूर्व में नामांकित 15,611 छात्र-छात्राओं से ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है.
जिसमें कुल 9,737 छात्र-छात्राओं द्वारा नामांकन के लिये आवेदन किया गया है. उन्होने बताया कि पार्ट-1 की परीक्षा में पास एवं प्रमोटेड हुए छात्र-छात्राओं द्वारा पार्ट-2 में नामांकन के लिये आवेदन नहीं करने वाले छात्र-छात्राओं को अगले वर्ष की परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया जायेगा.
छात्रों की समस्याओं से अवगत हुए अभाविप के कार्यकर्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें