7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पशु व्यवसायी पर हमला करने आये तीन हमलावरों को ग्रामीणों ने पकड़ा

असरगंज : असरगंज थाना क्षेत्र के खरवा-नवटोलिया के बीच ओझी पुल के समीप शुक्रवार की अहले सुबह खरवा निवासी पशु व्यवसायी पर हमला करने आये अपराधियों को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने तीन अपराधियों को पकड़ लिया. इनके पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल एवं एक कारतूस बरामद किया गया. कुछ आक्रोशित […]

असरगंज : असरगंज थाना क्षेत्र के खरवा-नवटोलिया के बीच ओझी पुल के समीप शुक्रवार की अहले सुबह खरवा निवासी पशु व्यवसायी पर हमला करने आये अपराधियों को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने तीन अपराधियों को पकड़ लिया. इनके पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल एवं एक कारतूस बरामद किया गया. कुछ आक्रोशित ग्रामीणों ने चोरों की पिटाई कर दी, लेकिन कुछ बुद्धिजीवी ग्रामीणों ने मॉब लिचिंग की घटना से बचने के लिए पुलिस को सूचना दे दी.

तत्काल थाने से अवर निरीक्षक कामता प्रसाद साह दल-बल के साथ गांव पहुंचे. ग्रामीणों ने तत्काल तीनों हमलावरों को पुलिस के हवाले कर दिया. इधर, घटना को लेकर पशु व्यवसायी जहांगीर के बयान पर असरगंज थाना में मामला दर्ज कराया गया है. बताया जाता है कि शुक्रवार की अहले सुबह वह अपने गांव से गाय लाने जा रहा था.
गांव के बाहर कुछ दूर पर ओझी पुल के पास पांच लोगों ने उसपर हमला कर दिया. उसके पीछे-पीछे आ रहे उसके पुत्र गजनफर ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये और अपराधियों को पकड़ने के लिए खदेड़ने लगे. ग्रामीणों ने तीन अपराधियों को पकड़ लिया, जबकि दो अपराधी भाग निकले. पकड़े गये युवकों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया.
पकड़े गए युवक मनोज दास, कृष्ण दास एवं राजकुमार दास खरवा गांव के ही रहने वाले है. मनोज दास के कमर से ग्रामीणों ने कट्टा व गोली बरामद किया. घटना की सूचना पर तारापुर इंस्पेक्टर रत्नेश जमादार एवं पुलिस अवर निरीक्षक नरेंद्र मिश्रा खरवा गांव पहुंचकर ग्रामीणों से घटना की जानकारी लिये. थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार युवकों को पूछताछ कर जेल भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें