25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महम्मदपुर खादी भंडार पर नहीं फहरा था तिरंगा, जांच का आदेश

गोपालगंज : महात्मा गांधी के विचारों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा. गांधी जी के विचारों की संस्था महम्मदपुर खादी भंडार में स्वतंत्रता दिवस के दिन तिरंगा तक नहीं फहराया गया. ग्रामीणों की शिकायत पर गोपालगंज जिला खादी ग्रामोद्योग संघ ने इसे गंभीरता से लिया है. संघ के मंत्री अनुज कुमार सिंह ने इसे शर्मनाक […]

गोपालगंज : महात्मा गांधी के विचारों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा. गांधी जी के विचारों की संस्था महम्मदपुर खादी भंडार में स्वतंत्रता दिवस के दिन तिरंगा तक नहीं फहराया गया. ग्रामीणों की शिकायत पर गोपालगंज जिला खादी ग्रामोद्योग संघ ने इसे गंभीरता से लिया है. संघ के मंत्री अनुज कुमार सिंह ने इसे शर्मनाक बताते हुए इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है.

संघ के पूर्व अध्यक्ष व बिक्री दुकान के प्रबंधक विपिन बिहारी राय, मीरगंज के प्रबंधक शशि भूषण गिरि तथा बरौली के प्रभारी विनय कुमार पांडेय को जांच टीम में शामिल किया गया है. इनको 26 अगस्त तक जांच कर अपनी रिपोर्ट संघ को सौंपनी होगी. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है. स्वतंत्रता के आंदोलन में गांधी जी के आह्वान पर खादी आंदोलन की शुरुआत हुई. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खादी के प्रतिष्ठानों पर तिरंगा झंडा नहीं फहराना अपराध व राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है.
जांच में सहयोग करने की अपील
खादी ग्रामोद्योग संघ के मंत्री अनुज सिंह ने सिधवलिया के प्रबंधक एवं महम्मदपुर के प्रभारी को भी जांच टीम की जानकारी देते हुए कहा है कि आप सभी इस जांच में सहयोग करेंगे.
हथुआ के खादी भंडार में लटक रहा ताला : हथुआ गोपाल मंदिर के गेट पर स्थित खादी भंडार में पिछले 17 अगस्त से ताला लगा हुआ है. कहा जा रहा कि प्रबंधक अवकाश पर हैं. खादी के जिम्मेदार अधिकारियों की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाये जाने से ग्राहकों को परेशानी हो रही है. उनको मीरगंज जाना पड़ रहा है. नियमानुसार भंडार के कर्मी को अवकाश पर जाने से पूर्व भंडार का कार्य प्रभावित न हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का प्रावधान है.
बंद है जिगना सुत कताई केंद्र का चर्खा
खादी ग्रामोद्योग संघ के अध्यक्ष सुदर्शन चौबे ने हथुआ खादी भंडार के बंद होने के संबंध में बताया कि भंडार के बंद होने की शिकायत मिली है. हथुआ के प्रबंधक के कारण जिगना सुत उत्पादन केंद्र भी बंद पड़ा है. हमारे स्टोर में स्टॉक है, वे नहीं ले जा रहे हैं. इसके कारण चर्खा भी बंद है. इस मामले में संघ गंभीरता से निर्णय लेगा. जल्दी ही चर्खा को चालू करने की तैयारी चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें