14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किला मैदान में पहलवानों का कल लगेगा जमघट

बक्सर : बक्सर के किला मैदान में रविवार को महिला-पुरुष पहलवानों का जमघट लगेगा. अवसर होगा प्रथम महिला बिहार केसरी और पुरुष वर्ग में शाहाबाद केसरी दंगल प्रतियोगिता का. आयोजन समिति द्वारा प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह करेंगे. यह प्रतियोगिता कुश्ती मैट पर आयोजित होगी. इसकी […]

बक्सर : बक्सर के किला मैदान में रविवार को महिला-पुरुष पहलवानों का जमघट लगेगा. अवसर होगा प्रथम महिला बिहार केसरी और पुरुष वर्ग में शाहाबाद केसरी दंगल प्रतियोगिता का. आयोजन समिति द्वारा प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह करेंगे. यह प्रतियोगिता कुश्ती मैट पर आयोजित होगी.

इसकी जानकारी बक्सर कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष डॉ रमेश सिंह एवं सचिव अरुण सिंह पहलवान ने शुक्रवार को यहां दी. कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष एवं सचिव ने बताया कि प्रतियोगिता की सफलता को लेकर सभी स्तरों पर तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी करेंगे. जबकि मुख्य अतिथि बिहार कुश्ती संघ के अध्यक्ष विशाल सिंह एवं सचिव विनय सिंह होंगे.
महिला बिहार केसरी कुश्ती प्रतियोगिता में बिहार भर की महिला पहलवान भाग लेंगी. जबकि शाहाबाद केसरी प्रतियोगिता में शाहाबाद प्रक्षेत्र के चारों जिलों के पुरुष पहलवान भाग लेंगे. प्रथम महिला बिहार केसरी और पुरुष वर्ग में शाहाबाद केसरी प्रतियोगिता का आयोजन तीनों टाइटल बांड में कराया जायेगा.
इसके लिए विजेता प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में नकद पुरस्कार के साथ मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा. इस प्रतियोगिता का आयोजन बिहार कुश्ती संघ की देखरेख में होगा और आयोजक बक्सर जिला कुश्ती संघ होगा. शाहाबाद पुरुष वर्ग केसरी प्रतियोगिता में भोजपुर, बक्सर, रोहतास एवं भभुआ जिला के पहलवान भाग लेंगे.
महिला वर्ग में बिहार केसरी, कुमारी, किशोरी और पुरुष वर्ग में शाहाबाद केसरी, कुमार तथा किशोर श्रेणी में प्रतियोगिता होगी. निर्धारित तिथि 25 अगस्त को सुबह 10 बजे से किला मैदान बक्सर में प्रतियोगिता शुरू हो जायेगी. इससे पूर्व सुबह आठ बजे से पहलवानों का वजन शुरू हो जायेगा. महिला केसरी में 55 किलोग्राम भार वर्ग प्लस, कुमारी वर्ग में 49 किलोग्राम भार वर्ग से 54 किलोग्राम भार तक तथा किशोरी में 45 किलोग्राम भार से से 48 किलोग्राम भार तक के महिला पहलवान भाग लेंगी.
शाहाबाद केसरी में 75 किलोग्राम भार वर्ग प्लस, कुमार वर्ग में 61 से 74 किलोग्राम भार वर्ग, किशोर में 50 से 60 किलोग्राम भार वर्ग तक के पहलवान भाग लेंगे. किशोर वर्ग का उम्र 18 वर्ष तक ही होगा.इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पहलवानों को यात्रा भत्ता आयोजन समिति द्वारा भुगतान किया जायेगा. यात्रा भत्ता में वैसे प्रतिभागी पहलवान शामिल होंगे जो मेडल से वंचित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें