Advertisement
जेल में कुछ यूं कटी विधायक की रात, फ्लाइट से पटना आयेंगे अनंत सिंह
पटना : दिल्ली साकेत कोर्ट में सरेंडर बाद विधायक अनंत सिंह को दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल भेज दिया गया. शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की कड़ी सुरक्षा में विधायक को जेल भेजा गया. सूत्रों की माने तो जेल में देर रात तक अनंत सिंह साेये नहीं थे. यहां तक कि कई बार खाना खाने से भी […]
पटना : दिल्ली साकेत कोर्ट में सरेंडर बाद विधायक अनंत सिंह को दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल भेज दिया गया. शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की कड़ी सुरक्षा में विधायक को जेल भेजा गया. सूत्रों की माने तो जेल में देर रात तक अनंत सिंह साेये नहीं थे. यहां तक कि कई बार खाना खाने से भी इंकार कर दिया. वहीं, न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद अनंत सिंह को दिल्ली से हवाई जहाज से पटना लाया जायेगा. टीम में डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, एएसआइ सहित अन्य पुलिसकर्मी के साथ वह फ्लाइट से ही पटना आयेंगे.
जताया था भरोसा
अनंत सिंह 17 अगस्त से ही फरार चल रहे थे. उनके पैतृक गांव नदावां में एके 47 राइफल और 2 हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद उनपर यीएपीए एक्ट के तहत बाढ़ थाने में केस दर्ज की गयी थी. पुलिस उन्हें तलाश रही थी, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी थी. अनंत सिंह ने फरारी के दौरान ही तीन वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने कोर्ट पर भरोसा जताते हुए कहा था कि वो सरेंडर करेंगे.
कब क्या?
16 जुलाई | पंडारक में तीन अपराधी गिरफ्तार, उन्होंने भोला सिंह व मुकेश सिंह की हत्या के लिए अनंत सिंह से सुपारी लेने की बात कही
18 जुलाई | एक ऑडियो वायरल हुई, दावा कि इसमें अनंत सिंह ने भोला की हत्या के लिए जहानाबाद के विकास सिंह से फोन पर बात कर रहे हैं. अनंत व करीबी लल्लू मुखिया आरोपित बनाये गये
01 अगस्त | ऑडियो की जांच के लिए एफएसएल के दफ्तर में अनंत सिंह का वॉयस सैंपल लिया गया.
16 अगस्त | बाढ़ के नदावां गांव स्थित अनंत सिंह के पैतृक आवास पर छापेमारी, एके-47 व दो हैंड ग्रेनेड बरामद, बाढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज
17 अगस्त | अनंत सिंह की गिरफ्तारी के लिए उनके सरकारी आवास पर छापा, उससे पहले ही अनंत हुए फरार, आवास से फरार वारंटी छोटन सिंह गिरफ्तार
18 अगस्त | अनंत सिंह व उनकी पत्नी नीलम देवी पर पर आरोपित को संरक्षण देने के आरोप में एक और प्राथमिकी
20 अगस्त | अनंत सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, लल्लू मुखिया की कुर्की-जब्ती
23 अगस्त | अनंत सिंह ने दिल्ली के साकेतपुरी कोर्ट में सरेंडर किया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement