किरीबुरू . बेस कैंप बस्ती के समीप शिव मंदिर के पास हुआ हादसा
Advertisement
कैंपर पलटने से दो की मौत, दर्जनों घायल
किरीबुरू . बेस कैंप बस्ती के समीप शिव मंदिर के पास हुआ हादसा कारो श्मशान घाट में शव दफनाकर किरीबुरू लौट रहे थे सभी दुर्घटना में किरीबुरू हरिजन बस्ती निवासी सुरजीत सिंह एवं अर्जुन करूवा कुशदेव करूवा, दुबराज भंज तथा राजेश करूवा की स्थिति नाजुक किरीबुरू :ओड़िशा के बोलानी थाना अंतर्गत बेसकैंप बस्ती के पास […]
कारो श्मशान घाट में शव दफनाकर किरीबुरू लौट रहे थे सभी
दुर्घटना में किरीबुरू हरिजन बस्ती निवासी सुरजीत सिंह एवं अर्जुन करूवा
कुशदेव करूवा, दुबराज भंज तथा राजेश करूवा की स्थिति नाजुक
किरीबुरू :ओड़िशा के बोलानी थाना अंतर्गत बेसकैंप बस्ती के पास कैंपर वाहन पलटने से दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि उस पर सवार आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. घटना शुक्रवार शाम करीब छह बजे की है. सभी लोग बस्ती के ही एक व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार कर कारो श्मशान घाट से लौट रहे थे, तभी उक्त घटना घटी. हादसे में हरिजन बस्ती निवासी सुरजित सिंह उर्फ छोटू उर्फ बहल की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि अस्पताल ले जाने के क्रम में अर्जुन करूवा की मौत हो गयी. वहीं घायलों को सेल किरीबुरू अस्पताल लाया गया. इनमें से इनमें कुशदेव कारूवा, दुबराज भंज तथा राजेश करूवा की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.
घायल मिठू करवा व भरत का इलाज किरीबुरू अस्पताल में सेल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके होता, डॉ पीआर सिंह, डॉ जेडी भौमिक, डॉ अर्चना बेक की देखरेख में चल रहा है. बड़बिल अस्पताल में इलाजरत लोगों में दीपक करुवा (इस नाम का दो व्यक्ति), गोविंद करुवा (अत्यंत गंभीर), पप्पू करुवा, रमेश करुवा, कोंदा (मेन मार्केट) आदि शामिल है. दुर्घटनाग्रस्त कैंपर आरसी सिंह हाटिंग निवासी जितेन दास की है. जिसे मिलन चौक हाटिंग निवासी संजय नामक चला रहा था. दूसरी तरफ हादसे के बाद से कुछ लोग लापता भी बताये जा रहे हैं, जिनकी खोज की जा रही है.
कैंपर ने मारी थी तीन पलटी : जानकारी के अनुसार किरीबुरू के हरिजन बस्ती (सुपर हाटिंग) निवासी क्रांति करूवा की मौत हो गयी थी. बस्ती के कई लोग शव दफनाने के लिए ओड़िशा के कारो के श्मशान घाट गये हुए थे. जहां शव दफनाने के बाद बस्ती के करीब 20 लोग कैंपर वाहन से किरीबुरू लौट रहे थे. इसी दौरान बेस कैंप बस्ती के समीप शिव मंदिर पास कैंपर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. अनियंत्रित कैंपर ने तीन पलटी मारी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement