बेतिया :बेतिया बगहा पथ में एनएच 727 का निर्माण कार्य मनुआपुल थाना के समीप 175 मीटर में बाधित है. यहां मनुआपुल थाना की ओर से जब्त किये वाहनों को बेतरतीब तरीके से रखने के कारण निर्माण कंपनी को कार्य करने में कठिनाई हो रही है. एजेंसी कर शिकायत पर इस मामले को तिरहुत प्रमंडलीय आयुक्त ने भी गंभीरता से लिया हैं. उन्होंने जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे को मामले में अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया है.
Advertisement
एनएच निर्माण में रोड़ा बने थाना के जब्त वाहन, एजेंसी ने खड़े किये हाथ
बेतिया :बेतिया बगहा पथ में एनएच 727 का निर्माण कार्य मनुआपुल थाना के समीप 175 मीटर में बाधित है. यहां मनुआपुल थाना की ओर से जब्त किये वाहनों को बेतरतीब तरीके से रखने के कारण निर्माण कंपनी को कार्य करने में कठिनाई हो रही है. एजेंसी कर शिकायत पर इस मामले को तिरहुत प्रमंडलीय आयुक्त […]
जानकारी के अनुसार एनएच 28 बी अब एनएच 727 के चौड़ीकरण का कार्य किया गया है, लेकिन मनुआपुल थाना के समीप पुराने गाड़ियों के जमावड़ा के कारण करीब 175 मीटर में सड़क का निर्माण कार्य बाधित है. बताते है कि तिरहुत प्रमंडलीय आयुक्त के साथ समीक्षा बैठक में एनएच के अधीक्षण अभियंता ने बताया था कि मनुआपुल के निकट 175 मीटर में सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा था कि सड़क से पुराने गाड़ियों को हटाने के बाद ही सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण किया जा सकेगा. आयुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी को पत्र भेजकर वाहनों को वहां से हटाने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement