दो महिला लोको पायलट भी हुईं शामिल
Advertisement
55 लोको पायलट प्रशिक्षण को गये दानापुर
दो महिला लोको पायलट भी हुईं शामिल समस्तीपुर :समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से 55 लोको पायलटों को प्रशिक्षण के लिये दानापुर भेजा गया. रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से उपलब्ध कराये गये 94 एएलपी के पैनल में 13 अभ्यर्थियों के दस्तावेज में कमी पायी गयी. जिसके बाद 71 लोगों को चयनित करने का निर्णय […]
समस्तीपुर :समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से 55 लोको पायलटों को प्रशिक्षण के लिये दानापुर भेजा गया. रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से उपलब्ध कराये गये 94 एएलपी के पैनल में 13 अभ्यर्थियों के दस्तावेज में कमी पायी गयी. जिसके बाद 71 लोगों को चयनित करने का निर्णय लिया गया. इंद्रालय में रेल मंडल के डीएमई पावर चंद्रशेखर प्रसाद ने इन एएलपी को प्रशिक्षण के लिये पत्र सौंपा.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ट्रेन परिचालन में नये एएलपी के मिल जाने के बाद परिचालन की सुविधा और भी बेहतर हो सकेगी. इसके अलावा शेष लोको पायलटों को भी रोस्टर और भी बेहतर हो सकेगा. प्रशिक्षण के दौरान मिलने वाली बारीकियों को बेहतर ढंग से सीखने, संरक्षा व सुरक्षा के नियमों का पालन करने, मेहनत से कार्य करने को कहा. बताते चलें कि पैनल की ओर से 94 में 71 लोग शामिल हुये.
जिसमें 55 के सभी दस्तावेज सही पाये गये. इसके बाद इन्हें 24 अगस्त से शुरु होने वाले प्रशिक्षण पर भेजने का निर्णय लिया गया. सभी अभ्यर्थियों को वेल्कम किट भी दिया गया. जिसमें रेल की मागदर्शिका शामिल थी. मौके पर सहायक कार्मिक पदाधिकारी मनोज कुमार व चंद्रकिशोर सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement