13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंदोलन करें,न डरें सीबीआइ-इडी से

चुनावी रणनीति : आगामी चुनावों की तैयारी में जनता से सीधे जुड़ने का निर्देश फिरहाद का भाजपा की धर्म की राजनीति है पानी का बुलबुला, जनता समझेगी शीघ्र केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लगातार आंदोलन पर जोर राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर ले जाने के लिए करें जनता से संपर्क आसनसोल : […]

चुनावी रणनीति : आगामी चुनावों की तैयारी में जनता से सीधे जुड़ने का निर्देश फिरहाद का

भाजपा की धर्म की राजनीति है पानी का बुलबुला, जनता समझेगी शीघ्र
केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लगातार आंदोलन पर जोर
राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर ले जाने के लिए करें जनता से संपर्क
आसनसोल : शहरी विकास मंत्री, कोलकाता के मेयर सह पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल पर्यवेक्षक फिरहाद हाकिम ने कहा कि केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष करने के लिए सीबीआइ, इडी की चुनौतियों से न घबड़ाते हुए जनता को साथ लेकर आंदोलन तेज करना होगा. वे शुक्रवार को उषाग्राम स्थित हिंदी भवन परिसर में पार्टी कर्मियों व जन प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. इसका आयोजन आगामी चुनावों के मद्देनजर पार्टी कर्मियों को एक मंच पर लाने के लिए किया गया था.
श्री हाकिम ने कहा कि संसदीय चुनाव से सबक सीखते हे नये सिरे से मैदान में उतरना होगा. आंदोलन के मार्ग में चुनौतियों और बाधाओ के साथ ही सीबीआई और इडी की चुनौतियों से निपटना होगा. कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर काम करते हुए सांगठनिक विस्तार, पार्टी को मजबूत करने और जनता के सुख- दु:ख में खड़े होने की सलाह दी.
उन्होंने कहा कि भाजपा के हिंदूवाद के एजेंडे और झूठ की राजनीति पानी के बुलबुले हैं. जनता धर्म का चश्मा उतार कर विकास के पथ प्रदर्शक तृणमूल को पहचानेगी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने दोनों संसदीय चुनावों में धर्म और झुठ का सहारा लेकर सत्ता दखल किया और जनता को बुरी तरह ठगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनता तक जाकर तृणमूल की नीतियों से अवगत कराने और दीदी के बोलो अभियान को प्रचारित करने को कहा.
जिला तृणमूल अध्यक्ष सह मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जमीनी स्तर पर अनुशासित और इमानदारी पूर्वक कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को उनका यथोचित सम्मान देती हैं. भाजपा, कांग्रेस, माकपा यह लांछन नहीं लगा सकती कि नगर निगम के विकास कार्य में किसी प्रकार का पक्षपात किया गया है.
उन्होंने सभी वार्डेां में समान रूप से उन्न्यन का दावा किया. राज्य के श्रम व विधि मंत्री मलय घटक ने शिल्पांचल में चतुर्दिक विकास का हवाला देते हुए कहा कि पिछले आठ साल में यहां जो काम हुआ उसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी. इसके बावजूद चुनाव परिणाम हताशाजनक हैं.
उन्होंने कहा कि दो बार भाजपा ने आसनसोल की जनता से झूठे वादे कर संसदीय सीट पर कब्जा किया. विधायक उज्जवल चटर्जी, विधायक विधान उपाध्याय, जिला तृणमूल चेयरमैन वी शिवदासन उर्फ दासू, नगर निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर तबस्सुम आरा, मेयर परिषद सदस्य (क्रीड़ा व संस्कृति) अभिजीत घटक, टीएमवाईसी के जिलाध्यक्ष बबीता दास, पार्षद उमा सर्राफ, पार्षद श्रावणी मंडल, पार्षद विनोद यादव, संजय सिंह, गौरव गुप्ता, आदर्श शर्मा आदि उपस्थित थे.
भाजपा की धर्म की राजनीति है पानी का बुलबुला, जनता समझेगी शीघ्र
केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लगातार आंदोलन पर जोर
राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर ले जाने के लिए करें जनता से संपर्क
आसनसोल : शहरी विकास मंत्री, कोलकाता के मेयर सह पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल पर्यवेक्षक फिरहाद हाकिम ने कहा कि केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष करने के लिए सीबीआइ, इडी की चुनौतियों से न घबड़ाते हुए जनता को साथ लेकर आंदोलन तेज करना होगा. वे शुक्रवार को उषाग्राम स्थित हिंदी भवन परिसर में पार्टी कर्मियों व जन प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. इसका आयोजन आगामी चुनावों के मद्देनजर पार्टी कर्मियों को एक मंच पर लाने के लिए किया गया था.
श्री हाकिम ने कहा कि संसदीय चुनाव से सबक सीखते हे नये सिरे से मैदान में उतरना होगा. आंदोलन के मार्ग में चुनौतियों और बाधाओ के साथ ही सीबीआई और इडी की चुनौतियों से निपटना होगा. कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर काम करते हुए सांगठनिक विस्तार, पार्टी को मजबूत करने और जनता के सुख- दु:ख में खड़े होने की सलाह दी.
उन्होंने कहा कि भाजपा के हिंदूवाद के एजेंडे और झूठ की राजनीति पानी के बुलबुले हैं. जनता धर्म का चश्मा उतार कर विकास के पथ प्रदर्शक तृणमूल को पहचानेगी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने दोनों संसदीय चुनावों में धर्म और झुठ का सहारा लेकर सत्ता दखल किया और जनता को बुरी तरह ठगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनता तक जाकर तृणमूल की नीतियों से अवगत कराने और दीदी के बोलो अभियान को प्रचारित करने को कहा.
जिला तृणमूल अध्यक्ष सह मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जमीनी स्तर पर अनुशासित और इमानदारी पूर्वक कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को उनका यथोचित सम्मान देती हैं. भाजपा, कांग्रेस, माकपा यह लांछन नहीं लगा सकती कि नगर निगम के विकास कार्य में किसी प्रकार का पक्षपात किया गया है.
उन्होंने सभी वार्डेां में समान रूप से उन्न्यन का दावा किया. राज्य के श्रम व विधि मंत्री मलय घटक ने शिल्पांचल में चतुर्दिक विकास का हवाला देते हुए कहा कि पिछले आठ साल में यहां जो काम हुआ उसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी. इसके बावजूद चुनाव परिणाम हताशाजनक हैं.
उन्होंने कहा कि दो बार भाजपा ने आसनसोल की जनता से झूठे वादे कर संसदीय सीट पर कब्जा किया. विधायक उज्जवल चटर्जी, विधायक विधान उपाध्याय, जिला तृणमूल चेयरमैन वी शिवदासन उर्फ दासू, नगर निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर तबस्सुम आरा, मेयर परिषद सदस्य (क्रीड़ा व संस्कृति) अभिजीत घटक, टीएमवाईसी के जिलाध्यक्ष बबीता दास, पार्षद उमा सर्राफ, पार्षद श्रावणी मंडल, पार्षद विनोद यादव, संजय सिंह, गौरव गुप्ता, आदर्श शर्मा आदि उपस्थित थे.
सभी वार्डों में घर-घर से कूड़ा संग्रह योजना करें लागू
आसनसोल : बीएनआर स्थित रवींद्र भवन में शुक्रवार को सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियमों के कार्यांन्वयन के मुद्दे पर आसनसोल नगर निगम तथा दुर्गापुर नगर निगम के अधिकारियों की समीक्षा बैठक की गई. राज्य के शहरी विकास और नगर मामलों के मंत्री फिरहाद हाकिम, श्रम व विधि-कानून मंत्री मलय घटक, जिला तृणमूल अध्यक्ष सह मेयर जितेंद्र तिवारी, जिलाशासक शशांक सेठी, निगम आयुक्त खुर्शीद अली कादरी, दुर्गापुर नगर निगम के आयुक्त मृगनेंदू नाथ पॉल, स्टेट अर्बन डेवलपमेंट ऑथोरिटी (सूडा) के निदेशक देबरती दासगुप्ता, राज्य सरकार के शहरी विकास और नागरिक मामलों के संयुक्त सचिव शांतनू मुखर्जी, शहरी विकास और नागरिक मामलों के प्रिंसिपल सचिव डॉ सुब्रत गुप्ता, नेशनल अर्बन लाईवलीहूड मिशन के संयुक्त सचिव जोली चौधरी, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव सोमात्मानंद आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम का शुभारंभ पर्यावरण जागरूकता के उदबोधनी संगीत के साथ किया गया. बैठक में सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत चल रहे कार्यों के बारे में पार्षदों को अवगत कराया गया और उनसे अपेक्षित सहयोग की अपील की गई. स्वागत भाषण मेयर जितेंद्र तिवारी ने दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूरे विश्व में हर क्षेत्र में राज्य को एक नंबर पर स्थापित करने का प्रयास करती है. आसनसोल को सभी क्षेत्रों में एक नंबर पर स्थापित करना उनका सपना है जिसे वे पूरा करेंगे.
श्री हाकीम के शहरी विकास और नगर मामलों का प्रभार लेने के बाद राज्य के नगर निगम को आर्थिक संबल मिलने के साथ ही आसनसोल नगर निगम द्वारा विकास के मुद्दे पर जो भी मांग की गयी, उसे श्री हाकिम ने पूरा किया. आसनसोल और दुर्गापुर के विकास के लिए राज्य स्तर से कई विशेषज्ञ अपनी सेवाएं दे रहे हैँ. जल की कोई समस्या नहीं है. कालीपहाड़ी में सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर कार्य गसमाप्ति पर है. बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है और ढांचागत कार्य योजना पर कार्य चल रहा है. श्री हाकिम ने कहा कि कोलकाता सहित आसनसोल में काफी विकास कार्य हुआ है. राज्य में आठ आदर्श शहरों में आसनसोल भी शामिल है.
सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट अधिनियम 2016 को लागू करने और घर-घर जाकर कूड़ा संग्रह करने के कार्य को सभी वार्ड में लागू करने को कहा. समारोह के दौरान नगर निगम के पांच सफाई कर्मियों को श्री हाकीम ने सुरक्षा के सामान दस्ताने, टोपी, बडे जूते, फेस मास्क वितरित किये. माध्यमिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले नगर निगम में कार्यरत छह सफाई कर्मियों के बच्चों को सम्मानित किया. कन्याश्री योजना के तहत लाभांवित 15 लडकियों के बीच पौधे वितरित किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें