क्या आपने कभी बिना गाने के बोल जाने डांस किया है ? यदि नहीं किया तो यह वीडियो आपको ऐसा करने के लिए प्रेरित करेगा. जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो चला है. इस वीडियो में एक अंग्रेज पंजाबी गाने पर जबरदस्त डांस करता नजर आ रहा है. गाने के बोल के साथ-साथ उसके पैर और हाथ दोनों मूव कर रहे हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि यह अंग्रेज सचमुच पंजाबी गाने को पसंद करने वाला लगता है…इसका डांस किसी देसी शख्स से कहीं बेहतर है. हम इनके डांस पर तालियां बजाने से खुद को नहीं रोक सके…आप भी देखें वायरल होता यह वीडियो…
https://twitter.com/jiks/status/1163507569710850053?ref_src=twsrc%5Etfw