पटना : एके-47 व हैंड ग्रेनेड के बरामदगी मामले में फरार विधायक अनंत सिंह का तीसरा वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह पुलिस के सामने नहीं, बल्कि काेर्ट में सरेंडर करेंगे. उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है.
अनंत सिंह ने कहा है कि मोकामा में एक सांसद और अन्य लोगों ने मीटिंग की है, जिसमें दो हथियार मंगाये गये. एक हथियार मेरे गोतिया जसवीर व कर्मवीर को दे दिया गया, जबकि दूसरा हथियार उनको देकर पुलिस कोर्ट में उपस्थित कराने के फिराक में है. मालूम हो कि अनंत सिंह ने जारी किये गये अपने पहले वीडियो में कहा था कि वह अपने एक दोस्त को देखने के लिए चले आये हैं और तीन-चार दिनों में सरेंडर कर देंगे. अब अपना तीसरा वीडियो जारी कर उन्होंने पुलिस के सामने सरेंडर करने की बात से इन्कार कर दिया है.
पुलिस से बचने के लिए ठिकाना बदल रहे हैं अनंत सिंह
एक बार फिर से जारी किये गये वीडियो में स्पष्ट है कि अनंत सिंह अपना ठिकाना लगातार बदल रहे हैं. इस वीडियो में बैकग्राउंड बदला हुआ है. बैकग्राउंड किसी अच्छे घर का लग रहा है, जो आमतौर पर शहरों में होता है. इससे स्पष्ट है कि अनंत सिंह किसी दूसरे शहर में भाग गये हैं. इससे पहले जो वीडियो जारी हुए थे, उनमें जो बैकग्राउंड थे, उससे मालूम होता था कि वह किसी ग्रामीण इलाके में बने घर में मौजूद हैं.