23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : हक के लिए जारी रहेगा संघर्ष : शिबू

शहीद किशुन मरांडी का 24वां शहादत दिवस मना गांडेय/रांची : झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने कहा कि झारखंड राज्य हमारा है, जो कहेंगे होना चाहिए. वरना झारखंडियों के हक के लिए संघर्ष जारी रहेगा. वे गुरुवार को ताराटांड़ स्थित अहिल्यापुर मोड़ पर आयोजित शहीद किशुन मरांडी के 24वें शहादत दिवस समारोह में बतौर […]

शहीद किशुन मरांडी का 24वां शहादत दिवस मना
गांडेय/रांची : झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने कहा कि झारखंड राज्य हमारा है, जो कहेंगे होना चाहिए. वरना झारखंडियों के हक के लिए संघर्ष जारी रहेगा.
वे गुरुवार को ताराटांड़ स्थित अहिल्यापुर मोड़ पर आयोजित शहीद किशुन मरांडी के 24वें शहादत दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. श्री सोरेन ने कहा कि खनिज संपदा के मामले में झारखंड सबसे धनी राज्य है, लेकिन विकास से कोसों दूर हैं. हमने संघर्ष के बूते झारखंड राज्य पाया है. राज्य के विकास के लिए हमें शिक्षित व संगठित होना जरूरी है.
पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि झारखंड राज्य सिदो-कान्हू, चांद -भैरव व भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान के बाद हासिल हुआ है.
वर्तमान में बलिदान की यह धरती भ्रष्टाचार व तानाशाह के आगोश में है. बाहरी लोगों को नौकरी मिल रही है. झारखंड में झारखंडियों की सत्ता के लिए बदलाव रैली निकाली जायेगी. संचालन करते हुए वरिष्ठ नेता हीरालाल मुर्मू ने शहीद किशुन मरांडी की जीवनी पर प्रकाश डाला. इससे पहले शहीद किशुन मरांडी की पत्नी बबली मरांडी ने शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित किया.
इसके बाद शिबू सोरेन, मथुरा महतो समेत जिला व प्रखंड कमेटी के पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम को झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुदीव्य कुमार सोनू, जिलाध्यक्ष संजय सिंह, शहीद किशुन मरांडी की पत्नी सह जिप सदस्य बबली मरांडी, कार्मिला टुडू, नुनूराम किस्कू, हाजी यूनुस अंसारी समेत अन्य ने संबोधित किया. झामुमो के जिला सचिव महालाल सोरेन, जोन मुर्मू, चांदमल मरांडी, भैरो वर्मा, हलधर राय, ध्रुवदेव पंडित सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें