Advertisement
पटना : सिस्टम में हुई गड़बड़ी से वेतन में मिली अधिक राशि की सितंबर में होगी कटौती
वित्त विभाग ने जारी किया आदेश पटना : वित्त विभाग द्वारा छह माह पूर्व लागू कॉम्प्रेहेंसिव फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम से जिन कर्मियों के वेतन में अधिक या कम राशि गयी है, उनका सुधार अगले महीने की वेतन राशि से किया जायेगा. अधिक वेतन पाये कर्मियों की वेतन राशि में कटौती होगी. जबकि, जिन कर्मियों को […]
वित्त विभाग ने जारी किया आदेश
पटना : वित्त विभाग द्वारा छह माह पूर्व लागू कॉम्प्रेहेंसिव फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम से जिन कर्मियों के वेतन में अधिक या कम राशि गयी है, उनका सुधार अगले महीने की वेतन राशि से किया जायेगा. अधिक वेतन पाये कर्मियों की वेतन राशि में कटौती होगी.
जबकि, जिन कर्मियों को कम पैसे मिले, उन्हें इसकी भरपाई की जायेगी. वित्त विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. करीब 10 हजार ऐसे कर्मी हैं जिनके वेतन में गड़बड़ी हुई है. इनमें सबसे अधिक पुलिस और शिक्षा विभाग के कर्मचारी शामिल हैं. सिस्टम की गड़बड़ी से जुलाई महीने में करीब सवा लाख सरकारी कर्मियों को ही वेतन मिल पाया है.
वित्त विभाग ने जिला से लेकर मुख्यालय तक तमाम वित्तीय प्रबंधन और लेन-देन को ऑनलाइन करते हुए सीएफएमएस लागू किये छह माह हुए हैं, इसमें किसी न किसी तरह की समस्या या गड़बड़ी आने का सिलसिला जारी है. अब भी तीन से सवा तीन लाख कर्मियों को जुलाई महीने का वेतन नहीं मिल पाया है.
नहीं जुड़ा इंक्रीमेंट, सवा तीन लाख कर्मियों को नहीं िमली तनख्वाह
जुलाई में सभी सरकारी कर्मियों को इंक्रीमेंट मिलता है. सभी कर्मियों का वेतन सीएफएमएस के माध्यम से जारी होता है, लेकिन इस बार इंक्रीमेंट की राशि के साथ वेतन को इस सिस्टम की गणना नहीं करने की वजह से पास ही नहीं किया. इस कारण कर्मियों का वेतन ही रुक गया.
अब इंक्रीमेंट के साथ बढ़े हुए वेतन को मैन्यूअल जारी किया जा रहा है. इससे वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो गयी है, लेकिन मैन्यूअल प्रक्रिया की वजह से इसमें समय लग रहा है. इस कारण अब भी तीन से साव तीन लाख कर्मियों का जुलाई महीने का वेतन अटका हुआ है.
वित्त विभाग का दावा, 15 दिनों में सिस्टम हो जायेगा ठीक : वित्त विभाग के अधिकारियों का दावा है कि 15 दिनों में सभी को वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा. साथ ही सीएफएमएस प्रणाली को पूरी तरह दुरुस्त करने के लिए इसे तैयार करने वाली टीसीएस कंपनी की विशेष टीम को मुंबई और बेंगलुरु से बुलाया गया है. एक्सपर्ट की टीम इसे हर तरह से दुरुस्त करने में लग गयी है और जल्द ही इसे हर तरह से दुरुस्त कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement