जमशेदपुर : साकची चेनाब रोड स्थित रामकृष्ण मिशन के पुराने स्कूल को तोड़ उसी स्थान पर छह करोड़ रुपये की लागत से 1200 बच्चों के लिए नया तीन मंजिला स्कूल का निर्माण किया जायेगा. इसकों 2020 में रामकृष्ण मिशन यूनिट के 100 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य पर चालू करने की योजना है.
Advertisement
साकची में छह करोड़ की लागत से 1200 बच्चों के लिए बनेगा स्कूल
जमशेदपुर : साकची चेनाब रोड स्थित रामकृष्ण मिशन के पुराने स्कूल को तोड़ उसी स्थान पर छह करोड़ रुपये की लागत से 1200 बच्चों के लिए नया तीन मंजिला स्कूल का निर्माण किया जायेगा. इसकों 2020 में रामकृष्ण मिशन यूनिट के 100 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य पर चालू करने की योजना है. आइसीएसइ बोर्ड […]
आइसीएसइ बोर्ड से मान्यता प्राप्त इस स्कूल में कक्षा एक से लेकर 10 तक के बच्चों को पढ़ाया जायेगा. स्कूल के बिल्डिंग का निर्माण भारत सरकार के उपक्रमण रेल विकास निगम लिमिटेड के कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) फंड से किया जायेगा.
बुधवार को रेल विकास निगम लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश शर्मा ने स्कूल निर्माण को लेकर रामकृष्ण मिशन के स्थानीय स्वामी सह सचिव अमृतरूपा नंद के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किये. साथ ही 6.13 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट की पहले किस्त के रूप में अमृतरूपा नंद को तीन करोड़ रुपये का चेक सौंपा. इस मौके पर मनोज खां, विजय कुमार सिंह, ललितेश कुमार आदि मौजूद थे.
साकची चेनाब रोड स्थित विवेकानंद स्कूल का जर्जर बिल्डिंग तोड़ उसी स्थान पर बनाया जाना है तीन मंजिला भवन
रेल विकास निगम लिमिटेड ने रामकृष्ण मिशन जमशेदपुर के साथ किया एमओयू
निगम ने रामकृष्ण मिशन के स्वामी को पहले किस्त के रूप में तीन करोड़ रुपये का चेक सौंपा
कब किस सेक्शन का काम होगा पूरा
रेल सेक्शन दूरी समय सीमा
खड़गपुर नीमपुरा से झाड़ग्राम 32 किलोमीटर फरवरी 2020
झाड़ग्राम से चाकुलिया 28 किलोमीटर दिसंबर 2020
चाकुलिया से घाटशिला 31 किलोमीटर सितंबर 2021
घाटशिला से टाटा 38 किलोमीटर दिसंबर 2022
टाटा से आदित्यपुर 3 किलोमीटर दिसंबर 2022
5,700 पेड़ काटे गये, बतौर मुआवजा 20,000 पौधे लगायेंगे : एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश प्रसाद ने बताया खड़गपुर से आदित्यपुर के बीच थर्ड लाइन के निर्माण को लेकर 5,700 पेड़ वन विभाग से अनुमति लेकर काटे गये हैं. इसके मुआवजा के रूप में 20,000 पौधे लगाये जायेंगे.
वहीं, अब तक खड़गपुर डिवीजन के कलाईकुंडा में पांच हजार, गालूडीह-घाटशिला के बीच दो हजार व आसनबनी-सालबनी के बीच 1500 पौधे लगाये जा चुके हैं. जल्द 20,000 पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा. 400 अतिक्रमण हटाये जा चुके हैं : एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने बताया खड़गपुर से आदित्यपुर के बीच 400 अतिक्रमण को हटाया जा चुका है और थर्ड लाइन के कार्य में किसी प्रकार का कोई बाधा नहीं है.
शिकायत के बाद जांच के लिए पहुंची सीओ के वाहन से नहीं उतरने पर ग्रामीण भड़के
अब जलमीनार के निर्माण पर अंतिम फैसला उपायुक्त करेंगे
उपायुक्त से मिले ग्रामीण, जलमीनार के निर्माण का किया विरोध
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement