13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा : पानी के लिए सड़क पर उतरे लोग, जाम

बीडीओ के आश्वासन पर शांत हुए लोग जल स्तर में गिरावट से हो रही परेशानी बिहटा : पानी की किल्लत से जूझ रहे प्रखंड की तारानगर पंचायत के वार्ड सात के लोगों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. इस दौरान लोगों ने बिहटा-कनपा सड़क मार्ग पर करीब तीन घंटे तक जाम लगा रहा. जिसकी सूचना […]

बीडीओ के आश्वासन पर शांत हुए लोग

जल स्तर में गिरावट से हो रही परेशानी

बिहटा : पानी की किल्लत से जूझ रहे प्रखंड की तारानगर पंचायत के वार्ड सात के लोगों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. इस दौरान लोगों ने बिहटा-कनपा सड़क मार्ग पर करीब तीन घंटे तक जाम लगा रहा. जिसकी सूचना पर पहुंचे बीडीओ व थानाध्यक्ष ने लोगों को समझाकर सड़क से हटाया.

बताया जाता है कि जल स्तर में भारी गिरावट के कारण पिछले एक महीने से गांव के सारे निजी व सरकारी चापाकल सूख चुके हैं. जिससे लोगों को कई दिनों से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसको लेकर कई बार उन लोगों ने वार्ड सदस्य एवं मुखिया के पास चक्कर लगाया था, लेकिन कोई उनकी नहीं सुन रहा था.

इससे परेशान होकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया. करीब तीन घंटे तक लोग सड़क पर डटे रहे. सूचना पर पहुंचे बीडीओ विभेष आनंद ने मामले की जानकारी लोगों से ली. इस अवसर पर ग्रामीणों ने बताया कि एक महीने से वह पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं. जल स्तर में भारी गिरावट के कारण कोई भी चापाकल नहीं चल रहा है.

सोन नहर में पानी अब तक नहीं छोड़ा गया है. ग्रामीणों की इस सूचना पर बीडीओ ने जब मुखिया व वार्ड से पता किया तो जानकारी मिली कि इस वार्ड में सात निश्चय के लिए नल जल वाली राशि अभी नहीं आयी है. इस कारण काम नहीं शुरू हुआ है. बीडीओ ने तत्काल पीएचइडी के अधिकारियों से बात कर अविलंब चापाकल लगाने का निर्देश दिया. साथ ही इस वार्ड की तत्काल जरूरत को देखते हुए बगल वाले वार्ड से कनेक्शन देने का निर्देश दिया.

बीडीओ ने बताया कि लोगों को पानी की किल्लत से परेशान नहीं होने नहीं दिया जायेगा. इसके लिये सोन नहर के अभियंता से बात की गयी है. जल्द नहर में पानी छोड़ने का आश्वासन मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें