धनबाद :धनबाद नगर निगम के सहायक अभियंता मनोज कुमार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को 17,500 रुपये घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा. एइ ने अपने कार्यालय (लुबी सर्कुलर रोड) में ठेकेदार मोहित कुमार सिंह से रकम ली थी. ठेकेदार के साथी बनकर मौजूद एसीबी अधिकारी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. जेइ मनोज सेक्टर पांच बोकारो के रहनेवाले हैं. पहली बार है कि एसीबी की टीम ने कार्यालय के अंदर इस तरह की कार्रवाई की है. अब तक रिश्वतखोरों को बाहर बुला कर ट्रैप किया जाता रहा है.
धनबाद एसीबी का इस वर्ष का यह 11वां ट्रैप था. एसीबी एसपी सुदर्शन मंडल ने बताया कि कोयरीबांध झरिया निवासी ठेकेदार मोहित कुमार सिंह ने 14 अगस्त को शिकायत दर्ज करवायी थी. उसका कहना था कि उसने वार्ड नंबर 33 (धनसार के पीछे) में पीसीसी रोड का कार्य मिला था. एकरारनामा के लिए वह निगम कार्यालय की दौड़ लगा रहा था. 17 जुलाई को जेइ प्रवीण कुमार ने उसे एइ मनोज कुमार से मिलने के लिए कहा.प्यून के माध्यम से उससे ठेका का तीन प्रतिशत यानी 17, 500 मांगा गया. थक-हार कर मोहित ने मामले की शिकायत एसीबी से की थी.