25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : कांग्रेस की राह पर चलते हुए लुप्त हो जायेगा राजद भी : राजीव रंजन

पटना : भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि राजद के कारण कांग्रेस का लगभग खात्मा हो गया और अब कांग्रेस के गुण राजद में आने के कारण वह भी उसी तरह से समाप्ति हो जायेगी. राजद तेजी से उसी तरफ बढ़ रही है. इन दोनों दलों की राजनीति एक ही तरह की हो गयी […]

पटना : भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि राजद के कारण कांग्रेस का लगभग खात्मा हो गया और अब कांग्रेस के गुण राजद में आने के कारण वह भी उसी तरह से समाप्ति हो जायेगी. राजद तेजी से उसी तरफ बढ़ रही है.

इन दोनों दलों की राजनीति एक ही तरह की हो गयी है, जिसे आज जनता रत्ती भर भी पसंद नहीं करती. इन दोनों दलों में आंतरिक लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है. साथ ही तुष्टिकरण और जातिवाद इनकी रग-रग में बसा है. वंशवाद के कारण इन दोनों दलों में दुसरे स्तर का नेतृत्व ऊभर ही नहीं पाया, जिसके कारण इन दलों में जमीनी नेता बचे ही नहीं हैं. पहले के जो चंद नेता बचे-खुचे हैं. उनमें पार्टी को सलाह देने की हिम्मत ही नहीं है.

राजशाही के कारण दोनों दलों की कमान अनुभवहीन नेताओं के हाथों में हैं. इनकी राजनीति समाज को तोड़ने और जनभावनाओं को भड़काने की रणनीति के इर्द-गिर्द रही है. विकास का मतलब इनके लिए परिवार और संपत्ति का विकास करने तक ही सीमित रहा है. इससे जनता को अब घुटन होने लगी है. लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद भी इन दोनों दलों ने एक दुसरे का अनुसरण करना नहीं छोड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें