बोले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले
कोलकाता : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष एवं केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने बंगाल के उद्योगपतियों से आह्वान किया कि वे जम्मू कश्मीर में निवेश करें, ताकि देश के अन्य भागों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर का भी विकास हो सके.
श्री आठवले मंगलवार को मर्चेंट चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित परिचर्चा में भाग लेते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के बाद अब वहां स्थिति सामान्य हो रही है, लेकिन कश्मीर का विकास नहीं हुआ है. कश्मीर में बेरोजगारी है. कश्मीर के विकास और बेरोजगारी समाप्त करने और वहां के युवाओं को रोजगार देने के लिए यह आवश्यक है कि वहां उद्योग धंधे लगें. बंगाल के उद्योगपति कश्मीर में जाकर उद्योग लगायें, ताकि वहां भी विकास हो सके.
उन्होंने बंगाल के संबंध में टिप्पणी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासन काल में अच्छा काम हो रहा है, लेकिन यदि बंगाल की जनता विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार को चुनती है, तो इससे बंगाल में और भी अच्छा काम होगा. इस अवसर पर मर्चेंट चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विशाल झाझरिया ने भी वक्तव्य रखा तथा एमसीसीआइ के सुरेश अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया.