Advertisement
रांची : धीमा है फ्लाइओवर का काम, कब मिलेगी जाम से मुक्ति
लोगों को ऑफिस पहुंचने में हो रही है देर, ट्रेनें भी छूट जा रही हैं रांची : कांटाटोली पर फ्लाइओवर बनाने का काम पिछले एक साल से चल रहा है. इसके लिए यहां सड़क के बड़े हिस्से को बैरियर से घेर दिया गया है, जिस कारण सड़क काफी संकरी हो गयी है. आमलोगों के आवागमन […]
लोगों को ऑफिस पहुंचने में हो रही है देर, ट्रेनें भी छूट जा रही हैं
रांची : कांटाटोली पर फ्लाइओवर बनाने का काम पिछले एक साल से चल रहा है. इसके लिए यहां सड़क के बड़े हिस्से को बैरियर से घेर दिया गया है, जिस कारण सड़क काफी संकरी हो गयी है. आमलोगों के आवागमन के लिए यहां सर्विस रोड तो बनायी गयी है. लेकिन सर्विस रोड भी काफी संकरा है. वहीं, चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी लापरवाही बरतते हैं, जिस कारण चौक पर दिन दिन भर जाम लगा रहता है.
पीक आवर में यह सड़क जाम होने के कारण स्कूली बसें, एंबुलेंस आदि भी फंस रहे हैं. इसके अलावा कामकाजी लोगों को ऑफिस पहुंचने में देर हो रही है. वहीं, रेलवे स्टेशन जानेवालों की ट्रेनें छूट जा रही हैं. अगर नगर निगम व ट्रैफिक के पदाधिकारियों ने इस चौक के ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर जल्द से जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो लोग इस चौक से आवागमन ही बंद कर देंगे.
08 अगस्त 2018 काे व्यापक पैमाने पर अतिक्रमण अभियान चलाकर दुकानों व मकानों को ध्वस्त किया गया
09 अगस्त 2018 से फ्लाइओवर निर्माण करनेवाली कंपनी मोदी कंस्ट्रक्शन ने साइट पर शुरू किया था काम
मार्च 2021 तक फ्लाइओवर के काम को पूरा करने का किया गया है दावा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement