11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू : तीन माह में बह गयी 13 करोड़ की नहर

पलामू : पलामू में तीन माह में 13 करोड़ की नहर बह गयी. नहर चांदो गांव में बुटनडूबा डैम पर मई में बनी थी. वर्ष 2016 में इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था जिसमें 12 करोड़, 85 लाख रुपये खर्च हुए थे. नहर के बह जाने से चैनपुर के चांदो, भुइयां राजा, तेतरिया दामर, अलगडीहा, […]

पलामू : पलामू में तीन माह में 13 करोड़ की नहर बह गयी. नहर चांदो गांव में बुटनडूबा डैम पर मई में बनी थी. वर्ष 2016 में इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था जिसमें 12 करोड़, 85 लाख रुपये खर्च हुए थे. नहर के बह जाने से चैनपुर के चांदो, भुइयां राजा, तेतरिया दामर, अलगडीहा, अवसाने, मड़ही, दुबा, कोरियाडीह व अन्य गांव के किसान प्रभावित हुए हैं. बुटनडूबा डैम से लगभग 1600 हेक्टेयर भूमि सिंचित हो रही थी. सिंचाई विभाग की ओर से नहर का निर्माण कराया गया था. बीडीओ अलका कुमारी ने कहा, नहर के पक्कीकरण कार्य में गुणवत्ता का अभाव था.

लातेहार : कुमंडीह में 52 लाख की निर्माणाधीन पुलिया बही

बड़काडीह, अमवाटीकर, जोबला, हाटा, होसिर, ओपाग,नावाडीह, आंटीखेता, कुरूमखेता गांव का प्रखंड मुख्यालय मनिका से संपर्क कटा
उक्त पुलिया का निर्माण एनपीसीसी एजेंसी के तहत शेखर कंस्ट्रक्शन ने कराया था
सिमडेगा : हुरदा से ओड़िशा जानेवाला मार्ग ठप
सिमडेगा के बानो प्रखंड में दो दिनों से हो रही मूसलधार बारिश के कारण पटातिरिल डैम के ऊपर से पानी बह रहा है. इस कारण हुरदा से ओड़िशा जानेवाला मार्ग पर आवागमन ठप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें