21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

48 हजार घरों को पुनासी डैम से मिलेगा पीने का पानी

देवघर :पुनासी डैम से देवघर नगर निगम क्षेत्र के लोगों को पीने का पानी मुहैया कराने के लिए नगर विकास विभाग ने 381 करोड़ रुपये का डीपीआर तैयार कर लिया है. इस प्रोजेक्ट की लगातार मॉनीटरिंग कर रहे गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की पहल पर राज्य सरकार की इम्पावर्ड कमेटी ने देवघर शहरी जलापूर्ति […]

देवघर :पुनासी डैम से देवघर नगर निगम क्षेत्र के लोगों को पीने का पानी मुहैया कराने के लिए नगर विकास विभाग ने 381 करोड़ रुपये का डीपीआर तैयार कर लिया है. इस प्रोजेक्ट की लगातार मॉनीटरिंग कर रहे गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की पहल पर राज्य सरकार की इम्पावर्ड कमेटी ने देवघर शहरी जलापूर्ति योजना के डीपीआर को मंजूरी दे दी है.
अब कैबिनेट की स्वीकृति मिलते ही योजना का टेंडर कर काम चालू होगा. काम पूरा होते ही निगम क्षेत्र में पाइप के जरिये 13 जोन में कुल 48,043 घरों तक पीने का पानी पहुंचेगा. सभी घरों को मीटर के साथ वाटर कनेक्शन दिया जायेगा.
डीपीआर में पांच वर्ष तक मेंटेनेंस व रिपेयर का भी काम : कुल 381 करोड़ के डीपीआर में पुनासी डैम में इंटकवेल से लेकर घरों तक पानी सप्लाई का अलग-अलग खर्च शामिल है.
अगले पांच वर्ष तक मेंटेनेंस व रिपेयर का भी काम शामिल है. इस प्रोजेक्ट में बड़ी राशि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट व वाटर क्लीनिंग में खर्च की जायेगी, ताकि शहरवासियों को शुद्ध पानी मुहैया करायी जाये. अंधरीगादर स्थित दिघरिया पहाड़ पर बड़ी पानी टंकी बनायी जायेगी, जिसमें पुनासी डैम के इंटकवेल से पानी को लिफ्ट कर स्टोर किया जायेगा.
इस टंकी से पानी को पाइप के जरिये मुहल्लों में पहुंचाया जायेगा. इस दौरान पाइप को चार स्थान पर रेलवे ट्रैक से क्रॉस कराया जायेगा. 10 जगहों पर एनएच व एक जगह पर केनाल से पाइप को क्रॉस कराया जायेगा. पाइप को तीन नदियों से भी क्रॉस कर शहर तक पहुंचाया जायेगा. पानी टंकी व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक जाने के लिए पक्की सड़क बनेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें