13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच सूत्री मांगों को लेकर कुसुंडा में इनमोसा का प्रदर्शन

केंदुआ : पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आवास आवंटन करने, पदोन्नति में प्रोमोशनल बेनिफिट सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर कुसुंडा एरिया मुख्य द्वार पर इनमोसा कुसुंडा शाखा ने सोमवार को प्रदर्शन किया. इससे पूर्व इनमोसा सदस्यों ने गोधर 26 नंबर कोलियरी प्रांगण से रैली की शक्ल में कुसुंडा क्षेत्रीय कार्यालय मुख्य द्वार पहुंचे. मौके […]

केंदुआ : पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आवास आवंटन करने, पदोन्नति में प्रोमोशनल बेनिफिट सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर कुसुंडा एरिया मुख्य द्वार पर इनमोसा कुसुंडा शाखा ने सोमवार को प्रदर्शन किया. इससे पूर्व इनमोसा सदस्यों ने गोधर 26 नंबर कोलियरी प्रांगण से रैली की शक्ल में कुसुंडा क्षेत्रीय कार्यालय मुख्य द्वार पहुंचे.

मौके पर इनमोसा पदाधिकारियों ने कहा कि इनमोसा की मांग काफी पुरानी है. मांगों पर सिर्फ प्रबंधन आश्वासन देकर टालमटोल करता आ रहा है. आज प्रदर्शन के माध्यम से क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधन को मांग-पत्र सौंपा गया है. प्रबंधन अगर सकारात्मक पहल नहीं करता है तो आगे चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा.

प्रदर्शन में अपर महामंत्री इनमोसा बीसीसीएल कुश कुमार सिंह, अजीत सिंह, एमपी चौहान, विद्यानंद यादव, केके नोनिया, यशवंत सिंह, शंभु पासवान, हामिद अंसारी, विष्णु साव, नरेंद्र कुमार, रवि भूषण, विजय यादव, तन्मय सिन्हा, नवनीत सिंह, नागेंद्र सिंह, ओम प्रकाश सिंह, आरएपी पासवान,केपी रविदास, केएन वर्मा, राजेंद्र प्रसाद,रवि ओंकार, अशोक कनौजिया, बी मंडल आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें