मधुबनी : जिला परिवहन विभाग द्वारा तीन दिनों तक 17 से 19 अगस्त तक जिला मुख्यालय में स्पेशल ड्राइव चलाया. स्पेशल ड्राइव में ऐसे वाहन चालक जिनके पास लाइसेंस नहीं रहने, वाहन के निबंधन के कागजात नहीं रहने के बावजूद वाहन सड़क पर धरल्ले से चल रहा हो को पकड़ा गया.
इन वाहनों से नए परिवहन विभाग के नए नियमों के तहत जुर्माना की राशि वसूल की गई. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि यह तीन दिनों का सांकेतिक स्पेशल ड्राईव उनके नेतृत्व में जिला मुख्यालय में वाहन जांच चलाया गया था. सड़क पर परिवहन की नियमों की धज्जी उड़ाने वाले वाहन मालिकों की गाड़ी जब्त कर कारवाई की जायेगी.
यह कारवाई अनुमंडल, प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी की जाए ताकि लोगों में जागरूकता आए और वाहन स्वामी लाइसेंस, हेलमेट, वाहन के निबंधन के कागजात एवं प्रदूषण के कागजों के साथ सड़क पर वाहन का परिचालन कर सके. वाहन स्वामियों ने भरा जुर्माना तीन दिनों तक चलने वाले वाहनों की जांच पड़ताल में कुल 49 वाहनों से 79600 रुपयू वसूल किए गए. इनमें 21 मोटर साइकिल से 19100 रुपया एवं 17 ई रिक्सा से 23900 रुपया जुर्माना स्वरूप वसूले गए.