9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : निगम बोर्ड की बैठक आज हंगामेदार होने की संभावना

विज्ञापन रेगुलेशन-19 के प्रस्ताव पर रार पटना : पिछले तीन माह से अविश्वास प्रस्ताव के खेल में निगम बोर्ड की बैठक नहीं हो रही थी. इस खेल में मेयर सीता साहू अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रही. लेकिन, डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू अपनी कुर्सी नहीं बचा सके. अब डिप्टी मेयर की कुर्सी पर मीरा […]

विज्ञापन रेगुलेशन-19 के प्रस्ताव पर रार
पटना : पिछले तीन माह से अविश्वास प्रस्ताव के खेल में निगम बोर्ड की बैठक नहीं हो रही थी. इस खेल में मेयर सीता साहू अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रही. लेकिन, डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू अपनी कुर्सी नहीं बचा सके. अब डिप्टी मेयर की कुर्सी पर मीरा देवी है. बोर्ड के नये समीकरण में पहली निगम बोर्ड की बैठक सोमवार को हो रही है. संभावना है कि बोर्ड में लाये गये एक-एक प्रस्ताव को गिराने को लेकर विपक्षी गुट जोरदार तरीके से सवाल उठायेंगे. इससे पक्ष-विपक्ष में हंगामा भी होने की संभावना है.
पूर्व डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू के नेतृत्व में विपक्ष पार्षद बोर्ड की बैठक में शामिल होंगे. बैठक में लाये जा रहे विज्ञापन रेगुलेशन-19 के प्रस्ताव पर विपक्षी गुट की ओर से मेयर व नगर आयुक्त को घेरने की तैयारी हो रही है. साथ ही कई योजनाओं के प्रशासनिक स्वीकृति पर भी विपक्षी गुट सवाल उठायेंगे, जिसका माकूल जवाब मेयर सीता साहू को देना होगा.
फ्री-होल्ड का प्रस्ताव
पटना क्षेत्रीय विकास प्राधिकार (पीआरडीए), विघटित की मौर्या लोक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, राजेंद्र नगर, एसकेपुरी व ट्रांसपोर्ट नगर में व्यावसायिक उपयोग के लिए लीज पर भूखंड को आवंटित किया गया. इस व्यावसायिक भूखंडों को फ्री-होल्डकरने की योजना बनायी गयी है. इस योजना से संबंधित प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में प्रस्तुत किया जायेगा.निगम अधिकारी ने बताया कि व्यावसायिक भूखंड के साथ-साथ कियोस्क, दुकान, रेस्टोरेंट और स्टॉल हैं, जिसका बाजार दर का 25 प्रतिशत राशि लेकर फ्री-होल्ड
करने की योजना है. इससे आवंटियों को सहूलियत के साथ-साथ निगम राजस्व भी बढ़ाया जा सकेगा. बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद नगर आवास विकास विभाग को स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा. विभाग से अनुमति मिलने के बाद फ्री-होल्ड की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें