व्यवसायी ने किया 10 लाख से ज्यादा की संपत्ति गायब होने का दावा
धनबाद :मुंबई-हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस (12322) की पार्सल बोगी से लाखों का सामान रास्ते में गायब हो गया. सामान मुंबई से धनबाद रांगाटांड़ के व्यवसायी राम स्वरूप यादव के पुत्र पिंटू यादव ने मंगवाया था. घटना के बाद पिंटू ने इसकी मौखिक जानकारी पार्सल विभाग के कर्मचारियों व आरपीएफ को दी. वहीं धनबाद रेल मंडल इस घटना से अभी तक अनभिज्ञता जता रहा है.
13 को मुंबई से हुआ था बुक : पिंटू ने बताया कि 13 अगस्त को मुंबई मेल से धनबाद के लिए मनिहारी का सामान बुक किया गया था. यह ट्रेन 15 अगस्त को धनबाद पहुंची. जब पार्सल विभाग के स्टाफ ट्रेन का पार्सल खोलने पहुंचे तो वह बोगी नहीं खुली और ट्रेन हावड़ा चली गयी. हावड़ा जाने के बाद रविवार को ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस से उसका सामान धनबाद पहुंचा. धनबाद आने के बाद जब पिंटू अपना सामान देखने गया तो पाया कि उसके पार्सल का सभी कार्टून फटा हुआ है और उससे लगभग सामान गायब है. पिंटू ने दावा किया कि 10 लाख से ज्यादा का सामान था, जो गायब है.