छतरपुर : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य संतोष कुमार यादव उर्फ पीयूष को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. रविवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभु कुमार सिंह ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हरिहरगंज थाना के तुरी गांव के टोला परसलेवा में उसका घर है. वह वहीं आया था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी की और 9 एमएम के देसी पिस्टल व चार जिंदा मैगजीन के साथ उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
श्री सिंह ने बताया कि संतोष सबजोनल कमांडर अभिजीत उर्फ बनवारी उर्फ महावीर जी के दस्ता में वर्ष 2012 से 2016 तक सक्रिय रहा. वह हथियारबंद दस्ता का सदस्य था. वर्ष 2017 से माओवादी संगठन के लिए लेवी वसूलने का काम करता था. पीयूष ने पुलिस को नक्सली गतिविधि की कई महत्वपूर्ण जानकारी दी.
पीयूष से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. डीएसपी श्री सिंह ने बताया कि नक्सली आगामी विधानसभा चुनाव में बड़ी घटना के अंजाम देने की तैयारी में हैं. इसलिए पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद है. नक्सलियों की एक-एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड के नर्सिंग होम में चली गोली, तो धनबाद के डॉक्टरों ने कर दी हड़ताल
यही वजह है कि अभिजीत दस्ता के पांच नक्सली राजू यादव उर्फ राजू रंजन, जय नारायण उर्फ जलेबी यादव, विनय यादव उर्फ सिपाही, शिवनंदन यादव उर्फ शिव गुरु, कमलेश यादव को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इस अभियान व प्रेस वार्ता में पुलिस निरीक्षक पीडी मेहरा, छतरपुर थाना प्रभारी वासुदेव मुंडा, हरिहरगंज थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक बंशनारायण सिंह, सुनील कुमार, रवींद्र कुमार व थाना रिजर्व गार्ड हरिहरगंज के संजय कुमार सिंह शामिल थे.