Advertisement
पटना : निरीक्षण में 2450 में से केवल 889 विद्यार्थी ही मिले उपस्थित
14 स्कूलों में जांच के लिए पहुंचे अधिकारी औचक निरीक्षण के दौरान मिली विद्यार्थियों की निराशाजनक उपस्थिति 889 में से 645 विद्यार्थियों के पास अपनी किताबें ही नहीं थीं पटना : पटना जिले के 14 स्कूलों में वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारियों ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान इन स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति […]
14 स्कूलों में जांच के लिए पहुंचे अधिकारी
औचक निरीक्षण के दौरान मिली विद्यार्थियों की निराशाजनक उपस्थिति
889 में से 645 विद्यार्थियों के पास अपनी किताबें ही नहीं थीं
पटना : पटना जिले के 14 स्कूलों में वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारियों ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान इन स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति निराशाजनक मिली. सभी 14 स्कूलों में नामांकित विद्यार्थियों की संख्या 2450 है.
इनमें केवल 889 विद्यार्थी ही स्कूल में मिले. निरीक्षण के दौरान इससे भी चौंकाने वाली स्थिति ये मिली कि उपस्थित 889 विद्यार्थियों में से 645 विद्यार्थियों के पास किताबें ही नहीं थीं. ऐसे में निरीक्षण के लिए पहुंचे शिक्षा पदाधिकारियों ने स्कूल अध्यापकों और प्रधानाध्यापकों को अच्छी खासी डांट पिलायी. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इन सभी चौदह विद्यालयों में कुल तैनात शिक्षकों की संख्या 74 थी. इनमें केवल 60 ही शिक्षक उपस्थित मिले.
विभिन्न पदाधिकारियों ने मसौढ़ी, मनेर, दुल्हिन बाजार, पालीगंज, दानापुर, खुशरूपुर, बख्तियारपुर आदि प्रखंडों के स्कूलों का निरीक्षण किया. इसके अलावा मोकामा, घोसवरी और पंडारक की रिपोर्ट देर शाम तक जिला शिक्षा पदाधिकारियों को नहीं मिली है. निरीक्षण जिला शिक्षा पदाधिकिारी ज्योति कुमार, डीपीओ नीरज कुमार, मोतिउर रहमान व सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों ने किया. डीपीओ स्थापना केशव प्रसाद अवकाश पर होने की वजह से नहीं जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement