Advertisement
पटना सिटी : महिला गिरफ्तार, पति फरार
पति के साथ बेचती थी चोरी का मोबाइल और बैटरी पटना सिटी : आलमगंज थाना पुलिस ने चोरी के मोबाइल बेचने के धंधा करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला है. पुलिस ने चोरी के 24 मोबाइल फोन व 175 पीस बैटरी बरामद की है. एएसपी मनीष कुमार ने […]
पति के साथ बेचती थी चोरी का मोबाइल और बैटरी
पटना सिटी : आलमगंज थाना पुलिस ने चोरी के मोबाइल बेचने के धंधा करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला है. पुलिस ने चोरी के 24 मोबाइल फोन व 175 पीस बैटरी बरामद की है. एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस को यह जानकारी मिली कि चोरी के मोबाइल बेचने का धंधा चल रहा है.
इसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक के निर्देश पर आलमगंज थानाध्यक्ष सीपी गुप्ता के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी. टीम ने सबसे पहले गौरीशंकर कॉलोनी निवासी सूरज को गायघाट के समीप चोरी के एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सूरज की निशानदेही पर पुलिस टीम ने बक्खो टोली में रहने वाले नूर मोहम्मद के यहां छापेमारी की.
एएसपी ने बताया कि छापेमारी के दरम्यान विभिन्न कंपनियों के पुराने 24 मोबाइल व 175 पीस मोबाइल की बैटरियां बरामद की गयीं. इनमें सैमसंग के 17,माइक्रोमैक्स के 4, इंटेक्स व रिलांयस के एक-एक मोबाइल फोन के साथ अन्य कंपनियों के मोबाइल भी शामिल हैं.
इसी प्रकार से 175 पीस बैटरियां भी बरामद की गयी हैं. छापेमारी के दरम्यान आरोपित नूर मोहम्मद फरार हो गया,पर उसकी पत्नी बेबी खातून पकड़ी गयी. पुलिस के समक्ष उसने इस बात को स्वीकार किया कि वह पति के साथ मिल कर चोरी के मोबाइल फोन व बैटरी को खरीदने व बेचने का धंधा करती है. पुलिस ने महिला व आरोपित सूरज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में फरार नूर मोहम्मद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement