Advertisement
अनंत सिंह के सरकारी आवास के इर्द-गिर्द सादे वेश में पुलिस बल की कर दी गयी थी तैनाती, गिरफ्तारी को तैयार थी पुलिस
नहीं मिला वारंट अनंत सिंह के सरकारी आवास के इर्द-गिर्द सादे वेश में पुलिस बल की कर दी गयी थी तैनाती पटना : अनंत सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने बाढ़ कोर्ट में वारंट जारी करने के लिए आवेदन दिया था और गिरफ्तारी के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी थी. सूत्रों के अनुसार […]
नहीं मिला वारंट
अनंत सिंह के सरकारी आवास के इर्द-गिर्द सादे वेश में पुलिस बल की कर दी गयी थी तैनाती
पटना : अनंत सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने बाढ़ कोर्ट में वारंट जारी करने के लिए आवेदन दिया था और गिरफ्तारी के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी थी. सूत्रों के अनुसार सादे वेश में माल रोड स्थित आवास के इर्द-गिर्द पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी थी और नजर रखी जा रही थी.
साथ ही अनंत सिंह के सरकारी आवास से लेकर बाढ़ तक अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती को लेकर निर्णय ले लिया गया था. सूत्रों का यह भी कहना है कि कुछ जगहाें पर पूर्व से प्रस्तावित अतिक्रमण अभियान भी शाम को नहीं चलाया गया. लेकिन, कोर्ट से वारंट नहीं मिला. इसके बाद स्थिति सामान्य हो गयी. सूत्रों का कहना है कि अनंत सिंह शनिवार को अपने सरकारी आवास से बाहर नहीं निकले.
एटीएस की टीम ने बम को किया डिफ्यूज
बाढ़ : शुक्रवार को मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के निवास से एएसपी लिपि सिंह की टीम ने जो हैंड ग्रेनेड बरामद किया था. उसे प्लास्टिक के डिब्बे में सुरक्षित रखा गया था. शनिवार के दिन एटीएस और दानापुर आर्मी कैंप के द्वारा बम को काफी सुरक्षा बल के साथ सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया, जहां कोई आबादी नहीं थी .
वहां बम को आधा घंटे की मशक्कत के बाद डिफ्यूज किया गया. बताते चलें कि एटीएस की टीम शनिवार की शाम बाढ़ थाना पहुंची. पहले स्थल का निरीक्षण करने के बाद हेंड ग्रेनेड को सुनसान इलाके में ले जाया गया. यह प्रक्रिया करने में रात्रि के करीब 8 बज चुके थे. इसके बाद हैंड ग्रेनेड को डिफ्यूज करने के बाद अधिकारी बीपी कुमार के द्वारा इसे कब्जे में ले लिया गया. पुलिस अब अपनी प्रक्रिया में जुट गयी है.
की जा रही जांच
पटना : ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि केयर टेकर सुनील राम ने जांच के दौरान मदद नहीं की. इसके बाद पुलिस टीम ने उनसे चाबी लेकर पूरे घर को खंगालना शुरू कर दिया. इस दौरान एके 47 व विस्फोटक सामानों की बरामदगी की गयी. केयर टेकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. केयर टेकर से पूछताछ के बाद यह बात सामने आयी है कि विधायक अनंत सिंह कभी-कभी गांव पर आते हैं. उनके द्वारा दिये गये बयान की सत्यता के साथ ही अन्य बिंदु पर जांच की जा रही है. ग्रामीण एसपी ने यूएपीए के तहत अनंत सिंह व केयर टेकर सुनील राम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किये जाने की पुष्टि की.
प्राथमिकी
बाढ़ थाने में अनंत सिंह व केयर टेकर सुनील राम के खिलाफ प्राथमिकी में जिक्र है कि अत्याधुनिक हथियार रखना जुर्म है. हैंड ग्रेनेड रखना जुर्म है. इनसे किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता था और समाज को काफी क्षति हो सकती थी. प्राथमिकी में हथियारों व विस्फोटकों की बरामदगी का जिक्र है.
पसरा रहा सन्नाटा
पटना : एके 47 व हैंड ग्रेनेड मामले में फंसे मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह के सरकारी आवास पर दिन भर सन्नाटा छाया रहा. जहां रोजाना रौनक दिखती थी वहां शनिवार को सन्नाटा रहा. गिरफ्तारी की खबर सुन विधायक के कुछ करीबी लोग मिलने पहुंचे लेकिन दोपहर दो बजे के बाद लोगों का आना-जाना भी बंद हो गया. विधायक दिन भर अपने आवास पर ही थे. यूएपीए के तहत मामला दर्ज होने के बाद यह कयास लगायी जा रही है कि अनंत सिंह कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं.
गेट पर विधायक के करीबियों का पहरा
अनंत सिंह के सरकारी आवास पर उनके करीबी मुस्तैद दिखे. मेन गेट के सामने कुर्सी पर बैठे लोग आने-जाने वालों से पूछताछ कर रहे थे और उनके मिलने की अनुमति दी जा रही थी. विधायक के करीबियों को भी पता था कि गिरफ्तारी को लेकर माहौल बनाया जा रहा है. विधायक से सवाल जवाब को लेकर पहुंचे मीडिया के लोग को भी अंदर जाने से रोक लगा दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement