मालदा : मालदा शहर के पांच होटलों में छापा मारकर इंगलिशबाजार थाना पुलिस ने देह व्यापार के आरोप में 14 महिलाओं को हिरासत में लिया है. शहर के कई होटलों में यह अवैध कारोबार चलने की शिकायत पुलिस को मिली थी, जिसके बाद गत 14 अगस्त से इंगलिशबाजार थाना पुलिस विभिन्न होटलों में धर-पकड़ चला रही है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कई होटल अपने यहां ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए देह व्यापार को प्रश्रय दे रहे हैं. खबर मिली है है कि यहां कोलकाता, सिलीगुड़ी, असम के अलावा नेपाल से यौनकर्मियों को लाया जाता है. इस सूचना पर पुलिस ने मालदा शहर के झलझलिया, स्टेशन रोड, रथबाड़ी, जदुपुर इलाके के कई होटलों में अभियान चलाया. झलझलिया इलाके में सड़क किनारे स्थित, बाहर से मामूली दिखनेवाले दो होटलों में छापामारी करने पर लग्जरी व्यवस्था मिली. यहां यौनकर्मियों को होटलकर्मी का रूप देकर रखा जाता था.मालदा होटल ओनर्स एसोसिएशन के सचिव कृष्णेंदु चौधरी ने कहा कि उनके संगठन से जुड़े होटल व्यवसायी इस तरह का गैरकानूनी काम नहीं करते. जिन होटलों में गैरकानूनी काम चल रहा था वे उनके संगठन से नहीं जुड़े हैं.