शनिवार को अचानक झमाझम
शिवहर : पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी और आसमान में बादलों की आवाजाही के बाद शनिवार को अचानक झमाझम बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया. लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है.लेकिन दोपहर बाद तेज धूप के कारण उमस भड़ी गर्मी से लोगों को पसीना छूटने लगा. हालांकि वर्षा होने से किसानों के चेहरे खिल उठे.
धान के खेतों में दरार दिखने लगी थी. बारिश होने से कुछ हद तक धान के पौधा को जैसे अमृत मिल गयी है.जबकि मौसम विभाग की माने तो उत्तर बिहार की जिलों में आसमान में गरज वाले बादल देखे जा सकते हैं.फिलहाल मानसून की सक्रियता बने रहने की संभावना है. इस अविध में तराई के जिलों में जैसे पूर्वी व पश्चिमी चम्पारण, शिवहर एवं मधुबनी जिला में अपेक्षा से थोड़ी अधिक वर्षा हो सकती है. इस अविध में औसतन 10 से 12 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तराई के जिलों में मुख्यत: पुरवा हवा एवं कुछ स्थानों पर पछिया हवा चल सकती है.