10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : उत्कृष्ट काम करने वाले पुलिस अफसर सम्मानित

रांची : कांके रोड स्थित न्यू पुलिस लाइन में एसएसपी अनीश गुप्ता ने 15 अगस्त को झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर उन्हाेंने जिला में उत्कृष्ट काम करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि रांची पुलिस बेहतर काम कर रही है. लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जगाने के लिए हमें और भी […]

रांची : कांके रोड स्थित न्यू पुलिस लाइन में एसएसपी अनीश गुप्ता ने 15 अगस्त को झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर उन्हाेंने जिला में उत्कृष्ट काम करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि रांची पुलिस बेहतर काम कर रही है. लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जगाने के लिए हमें और भी अच्छा काम करके दिखाना है.
हमारा लक्ष्य है रांचीवासियों को हर पल सुरक्षा प्रदान करना. हमें ऐसा काम करना चाहिए कि हम जनता से सीधे जुड़ सकें. यदि कोई भी व्यक्ति कोई समस्या लेकर थाना पहुंचाता है, तो उसके समस्या के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करें. इससे जनता हमसे जुड़ेगी और हमें जनता का सहयोग मिलेगा. मौके पर सिटी एसपी हरिलाल चौहान, ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, सभी डीएसपी, कई थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर उपस्थित थे़
कोतवाली, डेली मार्केट, चुटिया थाना प्रभारी व सार्जेंट मेजर को किया गया सम्मानित
कस्तूरबा बािलक उवि व ओरमांझी बैंक भी सम्मानित
विधि-व्यवस्था अच्छे तरीके से संभालने के लिए कोतवाली थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर एसएन मंडल को सम्मानित किया गया. हाल के दिनों में उन्होंने मेन रोड, राजभवन के समीप धरना-प्रदर्शन को काफी अच्छे ठंग से संभाला़
डेली मार्केट थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा को राजधानी के सबसे स्वच्छ व सुंदर थाना के लिए सम्मानित किया गया.
चुटिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रवि ठाकुर को चेन छिनतई की घटना के कुछ दिनों के बाद ही गिरोह का उद्भेदन करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए सम्मानित किया गया़
सार्जेंट मेजर सुबोध कुमार गुप्ता को न्यू पुलिस लाइन में सुंदर पर्यावरण का निर्माण करने के लिए सम्मानित किया गया. सुबोध गुप्ता ने न्यू पुलिस लाइन में पौधरोपण के साथ पर्यावरण की देखरेख करते हुए न्यू पुलिस लाइन को हरा-भरा बनाने में काफी योगदान दिया है. इनके अलावा कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय मांडर व आेरमांझी बैंड को भी सम्मानित किया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें