ऑटो चालक की हत्या के बाद पुरैनी में फिर उपद्रव
Advertisement
रणक्षेत्र बना किला मैदान पथराव व गोलीबारी
ऑटो चालक की हत्या के बाद पुरैनी में फिर उपद्रव ऑटो चालक की हत्या के बाद पुरैनी में फिर उपद्रव जगदीशपुर :पुरैनी में 14 अगस्त को हुई ऑटो चालक मो गुफरान की हत्या के बाद से तनाव कायम है. गुफरान का शव मिलने के बाद बुधवार को लोगों ने किला मैदान में लगी दुकानों में […]
ऑटो चालक की हत्या के बाद पुरैनी में फिर उपद्रव
जगदीशपुर :पुरैनी में 14 अगस्त को हुई ऑटो चालक मो गुफरान की हत्या के बाद से तनाव कायम है. गुफरान का शव मिलने के बाद बुधवार को लोगों ने किला मैदान में लगी दुकानों में जमकर तोडफोड़ और आगजनी की थी और पुलिस को भी खदेड़ कर पीटा था. पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों और स्थानीय प्रबुद्ध लोगों के समझाने पर उस वक्त तो मामला शांत हो गया था, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ था.
इस घटना के दो दिन बाद शुक्रवार को एक बार फिर किला मैदान रणक्षेत्र बन गया. इस बार किला मैदान और पश्चिम मोहल्ले के अहमदखानी के लोग आमने-सामने थे. इस दौरान जमकर रोड़ेबाजी हुई और तीन राउंड गोलियां भी चलीं. रोड़ेबाजी और मारपीट में अहमदखानी मोहल्ले के एक ही परिवार के तीन लोग मो मुन्ना, उसका भाई आफताब आलम उर्फ सिकंदर व मुन्ना का पुत्र राशिद घायल हो गये. इनके अलावा कई लोगों को हल्की चोटें भी आयी हैं.
पुलिस ने किया नियंत्रण : माहौल बिगड़ने पर डीएसपी (लाॅ एंड ऑर्डर) नेसार अहमद शाह के साथ जगदीशपुर सहित पांच-छह थाने की पुलिस किला मैदान पहुंची.बुधवार को पुलिस की पिटाई की घटना से सबक लेते हुए इस बार अर्धसैनिक बल को बुलाया गया था. पुलिस के पहुंचने पर उपद्रवी वहां से भागे और स्थिति नियंत्रित हुई.
एक पक्ष ने चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए दिया आवेदनआफताब आलम उर्फ सिकंदर ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए इश्तेखार व नौशाद सहित चार लोगों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है. सभी घायलों का इलाज जगदीशपुर सीएचसी में कराया गया. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए जगदीशपुर पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान किला मेला मैदान में कैंप कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement