कोलकाता :15 अगस्त को देश की आजादी के 73वें स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन के पवित्र मौके पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजभवन जाकर नये राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को राखी बांध कर उनका आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री ने राज्यपाल की पत्नी सुदेश धनखड़ को भी राखी बांधी.
इसके बाद राजभवन में राष्ट्रगीत के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस मौके पर विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी, वित्त मंत्री अमित मित्रा, शहरी विकास मंत्री व कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम भी इस मौके पर राजभवन में मुख्यमंत्री के साथ मौजूद थे.