नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बृहस्पतिवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से दिया गया भाषण अब तक के सबसे लंबे भाषणों में से एक था.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लगातार छठी बार दिये गए उनके भाषण की अवधि 95 मिनट थी. सार्वजनिक पटल पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्होंने सबसे लंबा भाषण 2016 में दिया था जब वह करीब 96 मिनट बोले थे.
पिछले साल उन्होंने 80 मिनट तक भाषण दिया था. वहीं 2017 में उनके भाषण की अवधि 56 मिनट रही और 2015 में 86 मिनट. प्रधानमंत्री के तौर पर 2014 में स्वतंत्रता दिवस के अपने पहले भाषण में मोदी ने करीब 65 मिनट तक बोला था.