आसनसोल : न्याय की मांग को लेकर सिख संगत ने बुधवार को अमरप्रीत कौर के शव के साथ भगत सिंह मोड में विरोध प्रदर्शन किया. दोपहर 12.55 बजे से लेकर 2.56 बजे तक भगत सिंह चौराहे पर वाहनों का परिचालन ठप रहा. प्रदर्शनकारियों ने सड़क के चारो ओर बाइक खड़ी कर मुख्य सड़क को जाम कर दिया.
सिख संगत न्याय की मांग को लेकर सड़क पर बैठ गई. पुलिस अधिकारी देवज्योति साहा ने अमरप्रीत की पिता बलकार सिंह तथा माता सुखवंत कौर से बात कर उनको समझाने का प्रयास किया. उसकी माता ने पुलिस के नकारात्मक रवैये पर सवालिया निशान लगा दिया. उन्होने दोषी पुलिस अधिकारियो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. श्री साहा ने अमरप्रीत के माता पिता से हाथ जोड़कर माफी मांगी कि वे उनकी लडकी को जीवित नहीं लौटा पाये. उन्होंने कहा कि दोषी पुलिस अधिकारियो के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आश्वासन दिया.
हत्यारों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी. श्री साहा ने कहा कि एक महीने में जांच की कार्रवाई पूरी कर ली जायेगी. अपराधियो के खिलाफ कोर्ट से कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा. उनकी बातों पर यकीन कर उसके पिता बलकार सिंह ने सभी को लौट चले का आग्रह किया. उसके बाद शव को बर्नपुर गुरूद्वारा लाने के बाद कालाझरिया घाट पर अंतिम संस्कार के लिये ले जाया गया. सुरेन्द्र सिंह अत्तु, मनमोहन सिंह वाधवा, हरपाल सिंह, परमजीत सिंह, मंगेश सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में सिख संगत तथा हिन्दू, मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थे.