भाई-बहन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन इस साल 15 अगस्त को पूरे देश में मनाया जायेगा. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उसकी लंबी आयु की कामना करती हैं. वहीं भाई आजीवन अपनी बहन की सुरक्षा करने का वचन देता है. इस त्योहार को आप बॉलीवुड के सुनहरे गानों के माध्यम से और खास बना सकते हैं. भाई-बहन के आपसी प्यार को दिखाने के लिए कई बॉलीवुड गाने मौजूद है. सुनें ऐसे ही सुपरहिट गाने…
फूलों का तारों का… (हरे रामा हरे कृष्णा)
हम बहनों के लिए… (अंजाना)
मेरी राखी का मतलब है प्यार भइया… (तिरंगा)
नहीं मैं, नहीं देख सकता तुझे रोते हुए… (मजबूर)
ये राखी बंधन है ऐसा… बेईमान (1972)
मेरे भइया, मेरे चंदा… (काजल)
ये रक्षाबंधन सबसे बड़ा त्योहार है… (रक्षाबंधन)
बहना ने भाई की कलाई से… (रेशम की डोर)
मेरी बहना ये राखी की लाज…
राखी धांगों का त्योहार… (राखी)