कार्रवाई : सीमावर्ती क्षेत्र में गिरोह खड़ा कर रहा था शातिर
राकेश महतो पर जिले के विभिन्न थानों में संगीन मामले हैं दर्ज
एसपी की गठित स्पेशल पुलिस टीम को गिरफ्तारी में मिली सफलता
सीतामढ़ी :सीमावर्ती क्षेत्र में आतंक का पर्याय रहे गैंगस्टर राकेश दास हत्याकांड में एसपी की गठित स्पेशल पुलिस टीम ने राकेश महतो नामक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.
टीम का नेतृत्व कर रहे बथनाहा व सहियारा थानाध्यक्ष क्रमश: रणवीर झा व शंभु नाथ सिंह ने सोमवार की रात सहियारा थाना अंतर्गत फुलपरासी गांव में छापेमारी कर राकेश महतो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. राकेश की गिरफ्तारी से जिला पुलिस ने राहत की सांस ली है. पुलिस सूत्रों पर भरोसा करें तो राकेश दास की हत्या के बाद राकेश महतो सीमावर्ती इलाके में अपना गिरोह खड़ा करने की फिराक में लगा था.
जो जिला पुलिस के लिए एक बेचैनी का कारण बना हुआ था. राकेश महतो पर सहियारा व बथनाहा समेत जिले के विभिन्न हिस्सों में कई संगीन मामले दर्ज है. फिलहाल पुलिस को राकेश की तलाश गैंगस्टर राकेश दास हत्याकांड में थी. जो राकेश की हत्या के बाद भूमिगत हो गया था.
खदेड़-खदेड़ कर राकेश को मारी थी गोली: एक सितंबर 2018 को सहियारा थाना के मटियार कला गांव में दिन के 12.30 बजे बाइक सवार अपराधियों ने गैंगस्टर राकेश दास को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. कुछ दिन पहले हीं राकेश दास जमानत पर जेल से बाहर आया था. घटना के दिन वह घर से निकलकर गांव की ओर जा रहा था.
इसी क्रम में अपराधियों ने राकेश पर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग होते देख राकेश ने भाग कर अपनी जान बचाने का प्रयास किया, लेकिन खदेड़ कर उसकी पीठ में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. जख्मी हालत में राकेश को अस्पताल में भरती कराया गया.
जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. राकेश दास पर भी जिले के विभिन्न थाना में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट व रंगदारी समेत 20 से अधिक मामले दर्ज थे.