पटना:बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक सप्ताह बाद जम्मू- कश्मीर से धारा 370 हटाने के मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. तेजस्वी यादव ने इस मामले पर ट्वीट कर जम्मू-कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों का बचाव किया है और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
तेजस्वी यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा है कि सही मायने में लोकतंत्र का जश्न तभी मनाया जा सकता है कि जब सरकार बिना किसी कारण के अपने ही लोगों पर पाबंदी न रखे. जब अकारण ही किसी को नजरबंद किया जाये तो फिर लोकतंत्र का जश्न कैसे मनाया जा सकता है. जम्मू-कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के नजरबंदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश की जनता को यह जानने का हक है कि आखिरकार ये तीनों पूर्व मुख्यमंत्री कहां हैं. एक अन्य ट्वीटमेंतेजस्वी यादव ने लोकतंत्र में सिद्धांत, धर्म निरपेक्षता, व सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए राजद से जुड़ने की अपील की है.