बेतिया : नगर के जगजीवन नगर मोहल्ले के देवनारायण राउत के घर से लाखों रुपए मूल्य के आभूषण और एक लाख 75 हजार रुपये नकदी गायब करने का मामला आया है. मामले में देवनारायण ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि प्राथमिकी में जगजीवन नगर के कारतूस राउत को आरोपी बनाया गया है.
पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. पुलिस को दिए आवेदन में देवनारायण ने बताया है कि आठ अगस्त की आधी रात में घर में खटपट की आवाज होने पर उनकी नींद खुली. तब उन्होंने देखा कि घर में उनके मोहल्ले के ही कारतूस राउत नामक युवक मौजूद है, जो हाथ में देसी पिस्तौल लिए हुए हैं.
जब उन्होंने आधी रात को घर में आने का कारण पूछा तो वह दीवार फांद कर भाग गया. बाद में उनकी नजर खुली हुई गोदरेज के अलमीरा पर पड़ी. इसके बाद उन्होंने जब गोदरेज का सामान का जांच किया तो देखा कि गोदरेज में रखे करीब सवा दो लाख के आभूषण और 1 लाख 75 हजार रुपये नकदी गायब है. अगले दिन सुबह देवनारायण ने इसकी जानकारी स्थानीय वार्ड पार्षद को दी.
घटना की जानकारी होते ही पार्षद पति ने कारतूस की मां पिता व अन्य संबंधियों को बुलाकर पूरी बात से अवगत कराया. इस दौरान कारतूस के परिजनों ने बताया कि अभी कारतूस घर पर नहीं है. शाम को उससे पूछताछ की गई तो वह सामान के बावत आनाकानी करने लगा.