गिरफ्तार आरोपियों के पास से चार किलो 100 ग्राम सोना जब्त
Advertisement
सोना लूटनेवाले दो और बदमाश गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों के पास से चार किलो 100 ग्राम सोना जब्त लूटे गये सोने से गहने बनवानेवाले थे बदमाश मास्टर माइंड समेत तीन आरोपी अब भी फरार कोलकाता : खुद को डीआरआइ अधिकारी बता कर बड़ाबाजार के गणेश टॉकीज इलाके से स्वर्ण व्यापारी सुरेंद्र कटारिया के कर्मचारी विष्णुकांत शर्मा से दो किलो सोना लेकर भागनेवाले […]
लूटे गये सोने से गहने बनवानेवाले थे बदमाश
मास्टर माइंड समेत तीन आरोपी अब भी फरार
कोलकाता : खुद को डीआरआइ अधिकारी बता कर बड़ाबाजार के गणेश टॉकीज इलाके से स्वर्ण व्यापारी सुरेंद्र कटारिया के कर्मचारी विष्णुकांत शर्मा से दो किलो सोना लेकर भागनेवाले गिरोह के दो और सदस्यों को पोस्ता थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम दीपंकर नाग और सोमनाथ घोष हैं.
दीपंकर हुगली के मानकुंडू का रहनेवाला है, जबकि सोमनाथ घोष चुंचूड़ा का रहनेवाला है. दोनों के पास से चार किलो 100 ग्राम सोना जब्त किया गया है. पुलिस का कहना है कि दोनों से पूछताछ कर पुलिस गिरोह के मास्टमाइंड समेत तीन अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला कि वारदात के दिन दीपंकर नाग ने स्वर्ण कर्मचारी विष्णुकांत शर्मा को खींच कर अपनी कार में बिठाया था, वहीं सोमनाथ घोष लूटे गये ठोस सोने को अन्य ज्वेलरी श्रमिकों को देकर इसके जेवरात बनाने की कोशिश कर रहा था. पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है.
लूटे गये सोने के ज्यादा सोना हुआ बरामद
पुलिस का कहना है कि शिकायत में स्वर्ण व्यापारी सुरेंद्र कटारिया ने बताया कि जब सोना लूटा गया तो उसे यह पता था कि उसका कर्मचारी विष्णुकांत शर्मा सिर्फ उसी का दो किलो सोना लेकर इसे स्वर्ण कर्मचारियों तक गहने बनाने के लिए पहुंचाने जा रहा था, लेकिन बाद में पता चला कि उसके भाई का सोना भी विष्णु लेकर जा रहा था. बैग में दो नहीं, बल्कि सात किलो सोना मौजूद था. सात किलो सोने में चार किलो सोना बरामद कर लिया गया है. बाकी सोने को बरामद करने की कोशिश जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement