9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी युगल का वीडियो बनानेवालों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, छुड़ाने गयी पुलिस पर पथराव

घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र की बड़ाजुड़ी पंचायत की मुड़ाकाटी गांव के खरस्वती नदी के पास आदिवासी प्रेमी युगल का प्रेमालाप करते वीडियो बनाने से मामला भड़क गया है. वीडियो बनाने की शिकायत प्रेमी युगल ने ग्राम सभा से की. इसके बाद ग्राम सभा ने युवकों को बुलाया. चार में से तीन युवक ग्राम सभा […]

घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र की बड़ाजुड़ी पंचायत की मुड़ाकाटी गांव के खरस्वती नदी के पास आदिवासी प्रेमी युगल का प्रेमालाप करते वीडियो बनाने से मामला भड़क गया है. वीडियो बनाने की शिकायत प्रेमी युगल ने ग्राम सभा से की.

इसके बाद ग्राम सभा ने युवकों को बुलाया. चार में से तीन युवक ग्राम सभा पहुंचे. जिनकी पिटाई की गयी. सूचना पाकर घाटशिला पुलिस वहां पहुंची और पिटाई कर रहे उग्र ग्रामीणों की चंगुल से जैसे ही तीनों युवकों को लेकर जाने लगे. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर ही पथराव करना शुरू कर दिया और सैप के तीन जवानों को बंधक बना लिया.
उग्र ग्रामीणों ने पुलिस के बोलेरो वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना में थाना के एएसआइ समेत पांच पुलिस कर्मी घायल हो गये.
घायल एएसआइ समेत पांच पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया. दूसरी तरफ बंधक बनाये गये तीनों युवकों को पुलिस वाहन से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया. पथराव के कारण सैट के पूर्ण चंद्र नायक, चालक अनिल कुमार महतो और घाटशिला थाना के एएसआइ रमेश महतो भी घायल हो गये हैं.
दूसरी तरफ काड़ाडुबा पिकेट के सैप के जवान अंचल कुमार दास और अखिलेश कुमार झा उग्र ग्रामीणों के पथराव के कारण घायल हुए हैं. घायल जवानों ने बताया कि उग्र लोगों ने सैप के जवान कुशल कुंडला, डी पुरूषोत्तम और चालक राजभल को बंधक बना लिया. देर रात पुलिस की टीम ने उग्र ग्रामीणों द्वारा बनाये गये सैप के तीन जवानों को ग्रामीणों की चंगुल से मुक्त कराया और उन्हें भी इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें