13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथी ने छात्रा को पटक कर मार डाला, बाकी जान बचा भाग गये

बसिया(गुमला) : बसिया थाना के मझकेरा पाहनटोली में जंगली हाथी ने सातवीं कक्षा की छात्रा अमृता तिर्की (12) को पटक कर मार डाला, जबकि घर के अन्य सदस्य भाग कर जान बचाये. घटना शनिवार की रात 11 बजे की है. शनिवार की रात एक जंगली हाथी मझकेरा पाहनटोली गांव में आकर बलबीर होरो के घर […]

बसिया(गुमला) : बसिया थाना के मझकेरा पाहनटोली में जंगली हाथी ने सातवीं कक्षा की छात्रा अमृता तिर्की (12) को पटक कर मार डाला, जबकि घर के अन्य सदस्य भाग कर जान बचाये. घटना शनिवार की रात 11 बजे की है. शनिवार की रात एक जंगली हाथी मझकेरा पाहनटोली गांव में आकर बलबीर होरो के घर पर हमला कर दिया.

हाथी आने की आहट मिलते ही घर के सभी सदस्य भागने लगे. भागने के क्रम में अमृता को हाथी ने अपनी सूंड़ में पकड़ कर लहराते हुए एक बड़े चट्टान के समीप पटक कर मार डाला, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद हाथी के डर से लोग अपने-अपने घरों में ही दुबके रहे. रविवार की सुबह चार बजे ग्रामीणों की नजर बच्ची पर पड़ी.
इसके बाद घटना की सूचना पंथा मुखिया बसंत गुड़िया को दी गयी. घटना की जानकारी मिलते मुखिया व वनपाल एंथोनी लकड़ा घटनास्थल पहुंचे. वनपाल ने पीड़ित परिवार को अंतिम संस्कार के लिए 20 हजार रुपये नगद दिये. उन्होंने कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार जो भी सहायता होगी, परिवार को अविलंब मुहैया करायी जायेगी.
गांव वालों की सुरक्षा व हाथी भगाने के लिए मशाल पटाखे आदि की व्यवस्था कर दी जायेगी. परिजनों ने बताया कि अमृता खूंटी जिले के बक्सपुर कीनूटोली के रहनेवाली थी. वह मझकेरा पाहनटोली में अपने बहनोई के घर पर रह रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें