सीतामढ़ी : जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर रविवार को भूमि विवाद में महिला समेत छह लोग जख्मी हो गये. गंभीर रूप से जख्मी एक परिवार के पति, पत्नी व पुत्र तथा चाचा व भतीजा समेत छह लोगों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं अन्य जख्मी लोगों का पीएचसी में इलाज चल रहा है.
जख्मी लोगों में संग्रामपुर गांव निवासी वीरेंद्र राय, पत्नी फुलझरी देवी, पुत्र रवींद्र राय व छतर राय शामिल है. वहीं विशनपुर निवासी राम कुमार पासवान(22) एवं चाचा सोगारथ पासवान(40) बुरी तरह से जख्मी है. नगर थाने की पुलिस अस्पताल में पहुंचकर जख्मी लोगों का बयान दर्ज किया है. वीरेंद्र राय ने दर्ज प्राथमिकी में राम जन्म राय, पप्पू राय, समता राय, सीताराम राय, संतोष राय, फेकू राय एवं मिंटू राय को आरोपित किया है.
प्राथमिकी में कुदाल व दबिया से प्रहार कर जख्मी करने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी ओर विशनपुर गांव में जमीन पर पंपसेट से पानी पटाने को लेकर विवाद में गजाधर पासवान के पुत्र राम कुमार पासवान व सोगारथ पासवान को जख्मी कर दिया गया. राम कुमार पासवान ने प्राथमिकी में गांव के हीं परीक्षण महतो, किशन महतो, सोनफी महतो, गोविंद महतो समेत आठ को आरोपित किया है. आरोपितों पर लाठी व डंडा से प्रहार कर लहुलुहान करने का आरोप लगाया है.